{"_id":"6952d62a283858278307a001","slug":"water-life-mission-taps-dry-up-villagers-wait-increases-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-147832-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: जल जीवन मिशन के नल सूखे, ग्रामीणों का इंतजार बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: जल जीवन मिशन के नल सूखे, ग्रामीणों का इंतजार बढ़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हंसवर(अंबेडकरनगर)। विकासखंड बसखारी क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना कई गांवों में फेल साबित हो रही है। योजना के तहत घर-घर नल तो लगा दिए गए हैं, लेकिन कई स्थानों पर महीनों बीत जाने के बाद भी नलों तक पानी नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों की दिनचर्या और जरूरतें प्रभावित हो रही हैं।
क्षेत्र के तिलकारपुर और फाजिलपुर गांवों के तमाम घरों में नल अब भी सूखे पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोज सुबह उम्मीद के साथ नल खोले जाते हैं, लेकिन पानी नहीं आता। तिलकारपुर की इस्लावती ने बताया कि नल लगने के बाद से अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है, जिससे परिवार को वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
कई घर अब भी योजना से बाहर
फोटो - 13 व 14
गांव के अन्नू वर्मा ने बताया कि अभी तक उनके घर पर नल नहीं लगाया गया है। वहीं, नरेंद्र शर्मा ने भी कहा कि कनेक्शन और नल दोनों का इंतजार बना हुआ है, जिससे उन्हें स्वच्छ पेयजल के लिए दूसरे संसाधनों पर निर्भर होना पड़ता है। योजना के तहत जल्द पानी मिलने की बात कही गई थी, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है।
जल्द पूर्ण कराया जाएगा काम
जल जीवन मिशन के अवर अभियंता मिथुन ने बताया कि कुछ स्थानों पर बजट संबंधी दिक्कतों के कारण कार्य प्रभावित हुआ है। शेष कार्य जल्द पूरा कर नलों से जलापूर्ति शुरू कराई जाएगी।
Trending Videos
क्षेत्र के तिलकारपुर और फाजिलपुर गांवों के तमाम घरों में नल अब भी सूखे पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोज सुबह उम्मीद के साथ नल खोले जाते हैं, लेकिन पानी नहीं आता। तिलकारपुर की इस्लावती ने बताया कि नल लगने के बाद से अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है, जिससे परिवार को वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई घर अब भी योजना से बाहर
फोटो - 13 व 14
गांव के अन्नू वर्मा ने बताया कि अभी तक उनके घर पर नल नहीं लगाया गया है। वहीं, नरेंद्र शर्मा ने भी कहा कि कनेक्शन और नल दोनों का इंतजार बना हुआ है, जिससे उन्हें स्वच्छ पेयजल के लिए दूसरे संसाधनों पर निर्भर होना पड़ता है। योजना के तहत जल्द पानी मिलने की बात कही गई थी, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है।
जल्द पूर्ण कराया जाएगा काम
जल जीवन मिशन के अवर अभियंता मिथुन ने बताया कि कुछ स्थानों पर बजट संबंधी दिक्कतों के कारण कार्य प्रभावित हुआ है। शेष कार्य जल्द पूरा कर नलों से जलापूर्ति शुरू कराई जाएगी।
