{"_id":"6952c6e3bff14e81f20725c3","slug":"lawyers-end-work-boycott-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-147836-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया समाप्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया समाप्त
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आलापुर (अंबेडकरनगर)। आलापुर तहसीलदार न्यायालय का अधिवक्ताओं की ओर से किया गया कार्य बहिष्कार सोमवार को समाप्त हो गया। आलापुर तहसील परिसर में करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में अधिवक्ताओं और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुनीत द्विवेदी ने न्यायालय से गायब फाइलों की शीघ्र बरामदगी, बिना तारीख और दोनों पक्षों को सुने बिना किसी प्रकार का आदेश या स्थगन न देने की मांग की। एसडीएम सुभाष सिंह व न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविंद त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि न्यायालय की कार्रवाई पूरी तरह नियमों के अनुरूप और निष्पक्ष ढंग से संचालित की जाएगी। लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कंप्यूटर ऑपरेटर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए। इस पर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर को तत्काल हटा दिया गया है। इस दौरान महामंत्री नरेंद्र यादव अनिल श्रीवास्तव, दुर्गेश यादव, राकेश तिवारी, राजमणि सिंह यादव,सतीश कुमार मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुनीत द्विवेदी ने न्यायालय से गायब फाइलों की शीघ्र बरामदगी, बिना तारीख और दोनों पक्षों को सुने बिना किसी प्रकार का आदेश या स्थगन न देने की मांग की। एसडीएम सुभाष सिंह व न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविंद त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि न्यायालय की कार्रवाई पूरी तरह नियमों के अनुरूप और निष्पक्ष ढंग से संचालित की जाएगी। लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कंप्यूटर ऑपरेटर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए। इस पर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर को तत्काल हटा दिया गया है। इस दौरान महामंत्री नरेंद्र यादव अनिल श्रीवास्तव, दुर्गेश यादव, राकेश तिवारी, राजमणि सिंह यादव,सतीश कुमार मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
