{"_id":"6952c70d1443bb5e3902303d","slug":"health-is-weakening-in-the-cold-winter-children-and-the-elderly-are-falling-ill-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-147825-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: ठिठुरती सर्दी में कमजोर पड़ती सेहत, बच्चों व बुजुर्ग हो रहे बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: ठिठुरती सर्दी में कमजोर पड़ती सेहत, बच्चों व बुजुर्ग हो रहे बीमार
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में परचा बनवाने के लिए लगी कतार।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। ठंड का असर बच्चों, बुजुर्गों के अलावा युवाओं की भी सेहत बिगाड़ रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में ठंड से पीड़ित मरीजों की भीड़ लगी रही। बुजुर्गों को सांस और गठिया जैसी बीमारियां सता रही हैं, वहीं बच्चे कोल्ड डायरिया व निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं।
सोमवार को सुबह ओपीडी शुरू होने के साथ ही परचा काउंटरों पर मरीजों की लंबी कतार लग गईं। बाल रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन कक्षों के बाहर सबसे ज्यादा मरीजों की मौजूदगी रही। फिजीशियन डॉ. विवेक पांडेय के पास आने वाले बुजुर्ग मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कई का एसपीओटू लगातार सामान्य से कम हो रहा है। जिन मरीजों को पूर्व में हृदयाघात हो चुका है और वॉल्व पड़े हैं, वह चलने-फिरने में असमर्थता महसूस कर रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएस यादव ने बताया कि 120 बच्चों को ओपीडी में देखा गया, जिनमें अधिकांश मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित रहे। ऑर्थो रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि ज्वाइंट पेन, रीढ़ की हड्डी में दर्द और पुरानी चोट में दर्द की समस्या सबसे अधिक है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
सांस की समस्या से हैं परेशान
टांडा के परसवां गांव के रहने वाले बुजुर्ग मनोगी मौसम में परिवर्तन आने के बाद से ही सांस की समस्या से ग्रसित हैं। पहले स्थानीय अस्पतालों में दिखाया था, लेकिन फायदा न होने पर जिला अस्पताल से दवा ली है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
घंटों करना पड़ा इंतजार
रामपुर सकरवारी के रहने वाले रामफेर ने बताया कि उन्हें गठिया है। सर्दी के मौसम दर्द असहनीय हो गया है। परचा बनवाने से लेकर चिकित्सक को दिखाने के लिए कतार खड़ा होना पड़ा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
जांच व दवाएं उपलब्ध कराई गईं
शनिवार को हाफ टाइम तक ओपीडी और रविवार को अवकाश होने के कारण सोमवार सुबह के समय भीड़ बढ़ गई थी। सभी को जांच व दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
- डॉ. पीएन यादव, सीएमएस
Trending Videos
सोमवार को सुबह ओपीडी शुरू होने के साथ ही परचा काउंटरों पर मरीजों की लंबी कतार लग गईं। बाल रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन कक्षों के बाहर सबसे ज्यादा मरीजों की मौजूदगी रही। फिजीशियन डॉ. विवेक पांडेय के पास आने वाले बुजुर्ग मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कई का एसपीओटू लगातार सामान्य से कम हो रहा है। जिन मरीजों को पूर्व में हृदयाघात हो चुका है और वॉल्व पड़े हैं, वह चलने-फिरने में असमर्थता महसूस कर रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएस यादव ने बताया कि 120 बच्चों को ओपीडी में देखा गया, जिनमें अधिकांश मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित रहे। ऑर्थो रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि ज्वाइंट पेन, रीढ़ की हड्डी में दर्द और पुरानी चोट में दर्द की समस्या सबसे अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांस की समस्या से हैं परेशान
टांडा के परसवां गांव के रहने वाले बुजुर्ग मनोगी मौसम में परिवर्तन आने के बाद से ही सांस की समस्या से ग्रसित हैं। पहले स्थानीय अस्पतालों में दिखाया था, लेकिन फायदा न होने पर जिला अस्पताल से दवा ली है।
घंटों करना पड़ा इंतजार
रामपुर सकरवारी के रहने वाले रामफेर ने बताया कि उन्हें गठिया है। सर्दी के मौसम दर्द असहनीय हो गया है। परचा बनवाने से लेकर चिकित्सक को दिखाने के लिए कतार खड़ा होना पड़ा।
जांच व दवाएं उपलब्ध कराई गईं
शनिवार को हाफ टाइम तक ओपीडी और रविवार को अवकाश होने के कारण सोमवार सुबह के समय भीड़ बढ़ गई थी। सभी को जांच व दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
- डॉ. पीएन यादव, सीएमएस
