{"_id":"697dd218177df0f77005d848","slug":"girl-missing-from-ambedkar-nagar-found-in-haryana-and-police-arrested-accused-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"AmbedkarNagar News: हरियाणा में मिली लापता युवती... पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार; भेजा गया जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AmbedkarNagar News: हरियाणा में मिली लापता युवती... पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार; भेजा गया जेल
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबेडकरनगर से लापता युवती हरियाणा में मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में पुलिस ने करीब 18 दिन बाद लापता युवती को ढूंढ लिया है। वह हरियाणा में मिली है। साथ ही आरोपी अनुज यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
Trending Videos
हंसवर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने बीती 13 जनवरी को थाने में शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया था कि उनकी 19 वर्षीय बेटी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। काफी तलाश के बाद उन्होंने अनुज यादव उर्फ शुभम यादव निवासी पंजूपुर कुर्की बाजार सम्मनपुर पर पुत्री को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीडीआर की जांच में लोकेशन हरियाणा में मिली। इस पर हंसवर थाने की एक टीम हरियाणा पहुंची। वहां शुक्रवार को युवती को ढूंढने में सफलता हासिल की। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया। वापस आकर टीम ने युवती को मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
थाना प्रभारी बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि युवक को जेल भेज दिया गया है। युवती का मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
