{"_id":"697e410aaf970204b00daec2","slug":"hindutva-is-the-basis-of-the-unity-and-independence-of-the-country-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-149811-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: हिंदुत्व ही देश की एकता और स्वतंत्रता का आधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: हिंदुत्व ही देश की एकता और स्वतंत्रता का आधार
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। पंडित महावीर प्रसाद आईटीआई कॉलेज सुरेंद्रनगर हजपुरा में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन का मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विजय प्रताप सिंह ने कहा कि संगठित हिंदू ही देश की सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा कर सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य हिंदुओं में स्वत: जागरण, स्वधर्म, स्वभाषा, स्वरोजगार और स्वदेशी की भावना जागृत कर उन्हें संगठित करना है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हृदय मणि मिश्रा ने भी पूर्वजों के त्याग व बलिदान की याद दिलाते हुए देश की संस्कृति व सभ्यता की रक्षा के लिए एकजुट होने और जातिवाद व ऊंच-नीच की भावना से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में 100 असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।
वयोवृद्ध संत बाबा जागव दास, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे, संरक्षक ओम प्रकाश सिंह, राम आशीष मिश्रा, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राम प्रकाश यादव, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रह्लाद वर्मा, संत बाबा राघव दास, कार सेवक पूर्व प्रधान रामशरण राजभर आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
विजय प्रताप सिंह ने कहा कि संगठित हिंदू ही देश की सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा कर सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य हिंदुओं में स्वत: जागरण, स्वधर्म, स्वभाषा, स्वरोजगार और स्वदेशी की भावना जागृत कर उन्हें संगठित करना है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हृदय मणि मिश्रा ने भी पूर्वजों के त्याग व बलिदान की याद दिलाते हुए देश की संस्कृति व सभ्यता की रक्षा के लिए एकजुट होने और जातिवाद व ऊंच-नीच की भावना से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में 100 असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वयोवृद्ध संत बाबा जागव दास, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे, संरक्षक ओम प्रकाश सिंह, राम आशीष मिश्रा, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राम प्रकाश यादव, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रह्लाद वर्मा, संत बाबा राघव दास, कार सेवक पूर्व प्रधान रामशरण राजभर आदि मौजूद रहे।
