{"_id":"697e419b4e1f79554e0c0345","slug":"woman-dies-under-suspicious-circumstances-brother-in-law-accused-of-murder-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1017-149784-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, देवर पर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, देवर पर हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
कटका के बलईपुर गांव में मृतका के परिजनों से वार्ता करते पुलिस अफसर।
विज्ञापन
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। कटका क्षेत्र के ग्राम बलईपुर में शुक्रवार की रात विवाहिता विजयलक्ष्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के देवर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी घर से भागा हुआ है।
जनपद आजमगढ़ के अहरौला क्षेत्र के पनकरपुर निवासी जयप्रकाश मिश्रा ने अपनी पुत्री विजयलक्ष्मी (26) का विवाह 10 वर्ष पूर्व कटका क्षेत्र के बलईपुर निवासी विकास कुमार के साथ किया था। जयप्रकाश मिश्रा के अनुसार शनिवार को उनकी पुत्री से बात हुई थी, लेकिन रात 10 बजे फोन न लगने पर चिंता हुई। सुबह पुत्री की मौत की खबर मिली। जब वे पुत्री के घर पहुंचे तो सास सावित्री देवी ने बताया कि विजयलक्ष्मी को हार्ट अटैक आया था। परिजनों ने देखा कि विजयलक्ष्मी की गर्दन पर काले रंग का घेरा बना हुआ था। इसके बारे में पूछने पर सास ने बताया कि शाम को भोजन के समय सोनू और बहू के बीच बच्चों को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद बहू कमरे में चली गई और काफी देर तक बाहर नहीं आई। दरवाजा खोलने पर पंखे से उसका शव लटका मिला। पिता का आरोप है कि मृतका के देवर सोनू उर्फ पंकज और विजयलक्ष्मी के बीच शाम को बच्चों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से सोनू लापता है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। मायके पक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।
बॉक्स
मां को ढूंढती रहीं मासूम बच्चों की निगाहें
मासूम बच्चों की व्यथा और पति का दर्द मृतका विजय लक्ष्मी के तीन पुत्र अदवित (9), विवान (4) और आरव (10 माह) हैं। भीड़ में मासूम बच्चों की निगाहें अपनी मां को ढूंढती नजर आईं। 10 माह के सबसे छोटे पुत्र आरव को रोते हुए मां को ढूंढते देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही पति विकास दिल्ली से घर पहुंचा और तीनों बच्चों को गोद में लेकर पत्नी को याद करते हुए रोने लगा।
Trending Videos
जनपद आजमगढ़ के अहरौला क्षेत्र के पनकरपुर निवासी जयप्रकाश मिश्रा ने अपनी पुत्री विजयलक्ष्मी (26) का विवाह 10 वर्ष पूर्व कटका क्षेत्र के बलईपुर निवासी विकास कुमार के साथ किया था। जयप्रकाश मिश्रा के अनुसार शनिवार को उनकी पुत्री से बात हुई थी, लेकिन रात 10 बजे फोन न लगने पर चिंता हुई। सुबह पुत्री की मौत की खबर मिली। जब वे पुत्री के घर पहुंचे तो सास सावित्री देवी ने बताया कि विजयलक्ष्मी को हार्ट अटैक आया था। परिजनों ने देखा कि विजयलक्ष्मी की गर्दन पर काले रंग का घेरा बना हुआ था। इसके बारे में पूछने पर सास ने बताया कि शाम को भोजन के समय सोनू और बहू के बीच बच्चों को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद बहू कमरे में चली गई और काफी देर तक बाहर नहीं आई। दरवाजा खोलने पर पंखे से उसका शव लटका मिला। पिता का आरोप है कि मृतका के देवर सोनू उर्फ पंकज और विजयलक्ष्मी के बीच शाम को बच्चों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से सोनू लापता है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। मायके पक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
मां को ढूंढती रहीं मासूम बच्चों की निगाहें
मासूम बच्चों की व्यथा और पति का दर्द मृतका विजय लक्ष्मी के तीन पुत्र अदवित (9), विवान (4) और आरव (10 माह) हैं। भीड़ में मासूम बच्चों की निगाहें अपनी मां को ढूंढती नजर आईं। 10 माह के सबसे छोटे पुत्र आरव को रोते हुए मां को ढूंढते देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही पति विकास दिल्ली से घर पहुंचा और तीनों बच्चों को गोद में लेकर पत्नी को याद करते हुए रोने लगा।
