{"_id":"695ff8bf89bee426e60009d1","slug":"medical-college-gets-rs-115-crore-hope-for-improvement-in-arrangements-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-148417-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: मेडिकल कॉलेज को मिले 1.15 करोड़, व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: मेडिकल कॉलेज को मिले 1.15 करोड़, व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। राज्य सरकार राजकीय मेडिकल कॉलेजों को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में, जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज को इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों पर व्यय करने के लिए 1.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता से कॉलेज में व्यवस्थाओं में सुधार होने की प्रबल उम्मीद है, जो लंबे समय से बजट की कमी के कारण प्रभावित हो रही थीं।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नवंबर माह में 267.57 लाख रुपये के बजट की मांग की थी, जिसकी स्वीकृति अब दो महीने बाद प्राप्त हुई है। शासन द्वारा स्वीकृत इस बजट का उपयोग विभिन्न आवश्यक कार्यों के लिए किया जाएगा। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से बजट की कमी के कारण कई सुविधाओं के विस्तार और सुधार में बाधा आ रही थी। कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. मुकेश यादव ने इस वित्तीय सहायता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अतिरिक्त बजट से कॉलेज की कार्यप्रणाली को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस राशि से छात्रों और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे शिक्षण और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
धन इन कार्योँ पर होगा खर्च
कार्यालय व्यय : 2 लाख रुपये
लेखन सामग्री व परचों की छपाई : 2 लाख रुपये
टेलीफोन खर्च : 2 लाख रुपये
औषधालय की सजावट : 2 लाख रुपये
भोजन : 2 लाख रुपये
कंप्यूटर अनुरक्षण : 2 लाख रुपये
कंप्यूटर स्टेशनरी : 2 लाख रुपये
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नवंबर माह में 267.57 लाख रुपये के बजट की मांग की थी, जिसकी स्वीकृति अब दो महीने बाद प्राप्त हुई है। शासन द्वारा स्वीकृत इस बजट का उपयोग विभिन्न आवश्यक कार्यों के लिए किया जाएगा। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से बजट की कमी के कारण कई सुविधाओं के विस्तार और सुधार में बाधा आ रही थी। कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. मुकेश यादव ने इस वित्तीय सहायता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अतिरिक्त बजट से कॉलेज की कार्यप्रणाली को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस राशि से छात्रों और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे शिक्षण और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धन इन कार्योँ पर होगा खर्च
कार्यालय व्यय : 2 लाख रुपये
लेखन सामग्री व परचों की छपाई : 2 लाख रुपये
टेलीफोन खर्च : 2 लाख रुपये
औषधालय की सजावट : 2 लाख रुपये
भोजन : 2 लाख रुपये
कंप्यूटर अनुरक्षण : 2 लाख रुपये
कंप्यूटर स्टेशनरी : 2 लाख रुपये