{"_id":"68c3209757380327530b0688","slug":"negligence-found-in-chc-salary-of-acmo-store-keeper-and-manager-stopped-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-141798-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सीएचसी में मिली लापरवाही, एसीएमओ, स्टोर कीपर व मैनेजर का वेतन रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: सीएचसी में मिली लापरवाही, एसीएमओ, स्टोर कीपर व मैनेजर का वेतन रोका
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन

बसखारी सीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समरक्षा करते डीएम अनुपम शुक्ला व अन्य।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने बुधवार शाम को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सीएचसी बसखारी का औचक निरीक्षण किया। वीएचएनडी सत्रों में आवश्यक उपकरणों की कमी, नसबंदी भुगतान में देरी और सीबीसी मशीन के खराब होने पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए एसीएमओ, स्टोर कीपर और ब्लॉक अकाउंट मैनेजर का वेतन रोकने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीएचओ और एएनएम ने बताया कि वीएचएनडी (विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) सत्रों के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं है। इस पर डीएम ने एसीएमओ (भंडार) डॉ. रामानंद सिद्धार्थ और स्टोर कीपर हरगोविंद का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी पीएचसी, उपकेंद्रों और टीकाकरण स्थलों पर जरूरी उपकरण और सामग्री तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जांच में यह भी सामने आया कि एक लाभार्थी को अब तक नसबंदी का भुगतान नहीं मिला है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने ब्लॉक अकाउंट मैनेजर दिनेश का वेतन भी अगले आदेश तक रोक दिया।
सेवा प्रदाता को अंतिम चेतावनी
सीएचसी की बायोकेमेस्ट्री लैब में सीबीसी मशीन खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित सेवा प्रदाता कंपनी को तीन दिन में मशीन दुरुस्त करने की अंतिम चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि तय समयसीमा में सुधार न होने पर जुर्माना व अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
निरीक्षण के दौरान सीएचओ और एएनएम ने बताया कि वीएचएनडी (विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) सत्रों के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं है। इस पर डीएम ने एसीएमओ (भंडार) डॉ. रामानंद सिद्धार्थ और स्टोर कीपर हरगोविंद का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी पीएचसी, उपकेंद्रों और टीकाकरण स्थलों पर जरूरी उपकरण और सामग्री तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जांच में यह भी सामने आया कि एक लाभार्थी को अब तक नसबंदी का भुगतान नहीं मिला है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने ब्लॉक अकाउंट मैनेजर दिनेश का वेतन भी अगले आदेश तक रोक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेवा प्रदाता को अंतिम चेतावनी
सीएचसी की बायोकेमेस्ट्री लैब में सीबीसी मशीन खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित सेवा प्रदाता कंपनी को तीन दिन में मशीन दुरुस्त करने की अंतिम चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि तय समयसीमा में सुधार न होने पर जुर्माना व अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।