{"_id":"697b989d416b0b403b0fe1e2","slug":"no-claimant-found-for-540-sacks-of-paddy-fir-lodged-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-149708-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: 540 बोरे धान का नहीं मिला दावेदार, एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: 540 बोरे धान का नहीं मिला दावेदार, एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। अकबरपुर स्थित सिझौली मंडी परिसर में बिचौलियों के माध्यम से क्रय केंद्रों पर धान खरीदने के मामले में बृहस्पतिवार शाम दो अज्ञात बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एडीएम ज्योत्सना बंधु की मौजूदगी में बीते 27 जनवरी को पकड़े गए ट्रॉले और ट्रॉली पर लदे 540 बोरे धान का कोई दावेदार न मिलने के बाद डीएम अनुपम शुक्ला के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
डीएम के आदेश पर बीते मंगलवार को एडीएम की जांच के दौरान 120 ट्रॉलियों पर धान लदा मिला था। मौके से दो ट्रॉलियाें और एक ट्रॉले पर लदा धान बिचौलियों का होने की बात सामने आई थी। इस मामले में शिवभजन उर्फ शिवधर निवासी ग्राम प्रतापपुर चमुखा, अकबरपुर के खिलाफ उसी दिन एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ ने बताया कि सभी ट्रॉलियों का सत्यापन कराया जा रहा है। अन्य लोगों की भूमिका सामने आने पर इनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
डीएम के आदेश पर बीते मंगलवार को एडीएम की जांच के दौरान 120 ट्रॉलियों पर धान लदा मिला था। मौके से दो ट्रॉलियाें और एक ट्रॉले पर लदा धान बिचौलियों का होने की बात सामने आई थी। इस मामले में शिवभजन उर्फ शिवधर निवासी ग्राम प्रतापपुर चमुखा, अकबरपुर के खिलाफ उसी दिन एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ ने बताया कि सभी ट्रॉलियों का सत्यापन कराया जा रहा है। अन्य लोगों की भूमिका सामने आने पर इनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
