{"_id":"697b9c15c0f957350f0548a2","slug":"patients-with-cold-and-fever-increased-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-149686-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीज बढ़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीज बढ़े
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। मौसम में हो रहे बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। ओपीडी में 940 मरीज पहुंचे, जिनमें 150 मरीज वायरल संक्रमण, बुखार के थे। 50 से अधिक मरीज सांस संबंधी परेशानी के थे। ओपीडी में बैठे चार फिजीशियन में सभी के पास रोगियों की भीड़ रही।
जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. डीपी वर्मा ने बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और गर्म पेय पदार्थ लेना जरूरी है। इसके साथ ही मास्क पहनना और हाथों की स्वच्छता बनाए रखना भी संक्रमण से बचाव में मददगार साबित हो सकता है। मौसम के बदलते मिजाज से ही वायरल संक्रमण बढ़ा है। चिकित्सक का कहना है कि लोग मौसम को लेकर कतई लापरवाही न बरतें।
Trending Videos
जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. डीपी वर्मा ने बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और गर्म पेय पदार्थ लेना जरूरी है। इसके साथ ही मास्क पहनना और हाथों की स्वच्छता बनाए रखना भी संक्रमण से बचाव में मददगार साबित हो सकता है। मौसम के बदलते मिजाज से ही वायरल संक्रमण बढ़ा है। चिकित्सक का कहना है कि लोग मौसम को लेकर कतई लापरवाही न बरतें।
विज्ञापन
विज्ञापन
