{"_id":"69556d626ca091c3380090ce","slug":"saying-goodbye-to-the-old-the-townspeople-immersed-themselves-in-the-celebration-of-the-new-year-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-147946-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: पुराने को अलविदा कह नए वर्ष के जश्न में डूबे शहरवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: पुराने को अलविदा कह नए वर्ष के जश्न में डूबे शहरवासी
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। पूरे जनपद में नए वर्ष के आगमन का उल्लास चरम पर रहा। बुधवार को दिनभर नव वर्ष के स्वागत की तैयारियों में लोग जुटे रहे। विभिन्न समुदायों और वर्गों के लोगों ने अपने-अपने अनूठे अंदाज में जश्न मनाने की योजनाएं बनाईं। होटलों और रेस्टोरेंटों में विशेष पार्टियों के लिए पहले से ही बुकिंग करा ली गई थी। शाम ढलते ही, शहरवासी घरों से निकलकर जश्न मनाने के लिए इन स्थानों की ओर बढ़ने लगे। सामूहिक आयोजनों के माध्यम से पुराने वर्ष को विदाई दी गई और नए साल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के होटलों और रेस्टोरेंटों में विशेष रौनक देखी गई। लोग अपने मित्रों और परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए इन स्थानों पर पहुंचे। बच्चों ने अपनी पसंदीदा व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट रंग-बिरंगी झालरों, गुब्बारों और फूलों से खूबसूरती से सजाए गए थे, जिससे एक उत्सवपूर्ण माहौल बन गया था। जैसे ही घड़ी की सुईयों ने आधी रात का इशारा किया, हर किसी के मुख से हैप्पी न्यू ईयर के उद्गार फूट पड़े। शहर के पार्कों में भी लोगों ने नए साल का जश्न मनाते हुए समय बिताया। शहर के विक्रमादित्य एमई तिराहा स्थित हनुमान मंदिर में भव्य सजावट के साथ श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। यहां दिनभर श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते रहे।
डिजिटल माध्यमों से शुभकामनाओं का आदान-प्रदान
नए साल की शुभकामनाएं भेजने के लिए लोगों ने मोबाइल फोन, व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे डिजिटल माध्यमों का भरपूर उपयोग किया। कई लोगों ने तो दो दिन पहले से ही एडवांस में नए साल के बधाई संदेश भेजना शुरू कर दिया था। बुधवार की शाम से ही बड़ी संख्या में लोगों ने अपने प्रियजनों को मोबाइल के जरिए नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
Trending Videos
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के होटलों और रेस्टोरेंटों में विशेष रौनक देखी गई। लोग अपने मित्रों और परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए इन स्थानों पर पहुंचे। बच्चों ने अपनी पसंदीदा व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट रंग-बिरंगी झालरों, गुब्बारों और फूलों से खूबसूरती से सजाए गए थे, जिससे एक उत्सवपूर्ण माहौल बन गया था। जैसे ही घड़ी की सुईयों ने आधी रात का इशारा किया, हर किसी के मुख से हैप्पी न्यू ईयर के उद्गार फूट पड़े। शहर के पार्कों में भी लोगों ने नए साल का जश्न मनाते हुए समय बिताया। शहर के विक्रमादित्य एमई तिराहा स्थित हनुमान मंदिर में भव्य सजावट के साथ श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। यहां दिनभर श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिजिटल माध्यमों से शुभकामनाओं का आदान-प्रदान
नए साल की शुभकामनाएं भेजने के लिए लोगों ने मोबाइल फोन, व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे डिजिटल माध्यमों का भरपूर उपयोग किया। कई लोगों ने तो दो दिन पहले से ही एडवांस में नए साल के बधाई संदेश भेजना शुरू कर दिया था। बुधवार की शाम से ही बड़ी संख्या में लोगों ने अपने प्रियजनों को मोबाइल के जरिए नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
