सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Two brothers died after drowning in well while bathing in Ambedkar Nagar

AmbedkarNagar News: नहाते समय कुएं में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, घर से कांवड़ देखने निकले थे

अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sat, 26 Jul 2025 07:24 PM IST
विज्ञापन
सार

अंबेडकरनगर में नहाते समय कुएं में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों घर से कांवड़ देखने निकले थे। रास्ते से दोस्तों के साथ नहाने के लिए पहुंचे थे। वहां दोनों डूब गए। 

Two brothers died after drowning in well while bathing in Ambedkar Nagar
घर पर लगी लोगों की भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के अंबेडकरनगर में शनिवार की शाम कांवड़ यात्रा देखने निकले दो सगे भाई गर्मी के चलते नलकूप के पास बने कुएं में नहाने के लिए उतर गए। कुएं की गहराई अधिक होने पर दोनों डूब गए। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद सीएचसी, कटेहरी पहुंचाया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

loader
Trending Videos


घटना कटेहरी थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव की है। गांव निवासी रणजीत के पुत्र अभिजीत (12) और शिवा (9) दोपहर 4.00 बजे के आसपास घर से निकले थे। उन्होंने घरवालों को बताया था कि वे कांवड़ यात्रा देखने जा रहे हैं। इसके बाद दोनों कुछ दोस्तों के साथ गांव के राजकीय नलकूप के पास स्थित कुएं में स्नान करने पहुंच गए। बच्चों का समूह नलकूप परिसर में खेल रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी बीच अभिजीत और शिवा नहाने के लिए कुएं में उतर गए। गहराई का अंदाजा न होने और तैराकी न आने के कारण छोटा डूबने लगा। उसने बचाव के लिए बड़े भाई को पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया। इस पर उसका गर्दन हाथ में आई तो उसने गर्दन पकड़ ली। इस पर बड़ा भाई भी डूबने लगा।



कुछ ही देर में दोनों डूब गए। साथी बच्चों ने देखा तो शोर मचाया। इस पर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को बाहर निकाला। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटेहरी लेकर पहुंचे। लेकिन, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed