{"_id":"6884de0095f532946f0bdf14","slug":"two-brothers-died-after-drowning-in-well-while-bathing-in-ambedkar-nagar-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"AmbedkarNagar News: नहाते समय कुएं में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, घर से कांवड़ देखने निकले थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AmbedkarNagar News: नहाते समय कुएं में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, घर से कांवड़ देखने निकले थे
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 26 Jul 2025 07:24 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबेडकरनगर में नहाते समय कुएं में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों घर से कांवड़ देखने निकले थे। रास्ते से दोस्तों के साथ नहाने के लिए पहुंचे थे। वहां दोनों डूब गए।

घर पर लगी लोगों की भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में शनिवार की शाम कांवड़ यात्रा देखने निकले दो सगे भाई गर्मी के चलते नलकूप के पास बने कुएं में नहाने के लिए उतर गए। कुएं की गहराई अधिक होने पर दोनों डूब गए। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद सीएचसी, कटेहरी पहुंचाया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos
घटना कटेहरी थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव की है। गांव निवासी रणजीत के पुत्र अभिजीत (12) और शिवा (9) दोपहर 4.00 बजे के आसपास घर से निकले थे। उन्होंने घरवालों को बताया था कि वे कांवड़ यात्रा देखने जा रहे हैं। इसके बाद दोनों कुछ दोस्तों के साथ गांव के राजकीय नलकूप के पास स्थित कुएं में स्नान करने पहुंच गए। बच्चों का समूह नलकूप परिसर में खेल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच अभिजीत और शिवा नहाने के लिए कुएं में उतर गए। गहराई का अंदाजा न होने और तैराकी न आने के कारण छोटा डूबने लगा। उसने बचाव के लिए बड़े भाई को पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया। इस पर उसका गर्दन हाथ में आई तो उसने गर्दन पकड़ ली। इस पर बड़ा भाई भी डूबने लगा।
कुछ ही देर में दोनों डूब गए। साथी बच्चों ने देखा तो शोर मचाया। इस पर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को बाहर निकाला। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटेहरी लेकर पहुंचे। लेकिन, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।