{"_id":"687dead53e7d039d47046f4f","slug":"young-man-died-due-to-electric-shock-while-installing-fan-in-ambedkar-nagar-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar: पंखा लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत, रात को सोने से पहले हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar: पंखा लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत, रात को सोने से पहले हुआ हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 21 Jul 2025 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबेडकरनगर में पंखा लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। रात को खाना खाने के बाद सोने से पहले पंखा लगाते समय हादसा हो गया।

करंट लगने से युवक की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में रविवार की रात करंट लगने से युवक की मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बधाते रहे।

Trending Videos
घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मरहरा मंझरिया टड़वा मौलानी गांव की। गांव निवासी विजय प्रकाश पांडेय की करंट लगने से मौत हुई है। घटना के बाद घरवाले उन्हें लेकर सीएचसी, नगपुर पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी मोनिका पांडेय ने बताया कि देर शाम खाना खाने के बाद सब लोग सोने के लिए गए। इसी समय पंखा लगाते समय पति विजय को करंट लग गया। घर में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। इनमें बड़ा हेटा हर्षित कक्षा 11वीं का छात्र है। छोटा बेटा हर्ष कक्षा 9 में पढ़ रहा है। विजय की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।