{"_id":"6941b5434e5a924c8e00b8f1","slug":"10000-rupees-withdrawn-from-the-account-of-an-elderly-person-amethi-news-c-96-1-ame1002-154546-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बुजुर्ग के खाते से निकाले 10 हजार रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बुजुर्ग के खाते से निकाले 10 हजार रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। बाजारशुकुल के पूरे शुक्लन गांव निवासी माताफेर से 12 दिसंबर को पेंशन अपडेट के नाम पर साइबर ठगी की गई। ब्लॉक कर्मी बनकर पहुंचे अज्ञात व्यक्ति ने आधार सत्यापन के बहाने बुजुर्ग के खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए। सोमवार को बैंक पहुंचने पर ठगी की जानकारी हुई, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
माताफेर के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचा। उसने खुद को बाजारशुकुल ब्लॉक कार्यालय के कक्ष संख्या 16 में कार्यरत बताया। पेंशन अपडेट की बात कहते हुए उसने आधार सत्यापन जरूरी बताया। भरोसा दिलाने के बाद उसने पीड़ित से आधार कार्ड लिया और मोबाइल से जुड़ी एक डिवाइस पर अंगूठा लगवाया। इसके बाद वह मौके से चला गया। उस समय पीड़ित को किसी प्रकार की शंका नहीं हुई। सोमवार को बैंक खुलने पर खाते की जानकारी ली गई तो 10 हजार रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही पीड़ित परेशान हो गया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पेंशन अपडेट के नाम पर साइबर ठगी की सूचना मिली है। मामले की जांच साइबर क्राइम थाना और सर्विलांस सेल कर रही है। संदिग्ध लेनदेन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।
Trending Videos
माताफेर के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचा। उसने खुद को बाजारशुकुल ब्लॉक कार्यालय के कक्ष संख्या 16 में कार्यरत बताया। पेंशन अपडेट की बात कहते हुए उसने आधार सत्यापन जरूरी बताया। भरोसा दिलाने के बाद उसने पीड़ित से आधार कार्ड लिया और मोबाइल से जुड़ी एक डिवाइस पर अंगूठा लगवाया। इसके बाद वह मौके से चला गया। उस समय पीड़ित को किसी प्रकार की शंका नहीं हुई। सोमवार को बैंक खुलने पर खाते की जानकारी ली गई तो 10 हजार रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही पीड़ित परेशान हो गया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पेंशन अपडेट के नाम पर साइबर ठगी की सूचना मिली है। मामले की जांच साइबर क्राइम थाना और सर्विलांस सेल कर रही है। संदिग्ध लेनदेन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।
