{"_id":"6941b5aa13b17c851d06c7e1","slug":"attack-on-preventing-spraying-of-medicine-six-injured-amethi-news-c-96-1-ame1002-154582-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: दवा छिड़कने से रोकने पर हमला, छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: दवा छिड़कने से रोकने पर हमला, छह घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जामों। रैपुरा मजरे शाहपुर रेसी गांव में सोमवार को घर के सामने दवा का छिड़काव करने से मना करने पर गांव के ही चार लोगों ने अंतिमा मिश्रा और उनके परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी। इससे महिला सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
अंतिमा मिश्रा के मुताबिक सोमवार को पड़ोसी विजय बहादुर सोनी अपने घर के सामने दवा का छिड़काव कर रहे थे। मना करने पर विजय बहादुर, उनकी पत्नी तथा बेटे सुमित और भीम ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर बचाव करने पहुंचे उनके चाचा शिव महेश, दादी बचावन, भाई चंदन और चाचा अनुज की भी पिटाई कर दी गई। मारपीट में सभी को चोटें आईं। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो साक्ष्य समेत मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अंतिमा मिश्रा के मुताबिक सोमवार को पड़ोसी विजय बहादुर सोनी अपने घर के सामने दवा का छिड़काव कर रहे थे। मना करने पर विजय बहादुर, उनकी पत्नी तथा बेटे सुमित और भीम ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर बचाव करने पहुंचे उनके चाचा शिव महेश, दादी बचावन, भाई चंदन और चाचा अनुज की भी पिटाई कर दी गई। मारपीट में सभी को चोटें आईं। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो साक्ष्य समेत मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
