सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   Cylinder explodes in jam, one dead

Amethi News: जामों में फटा सिलिंडर, एक की माैत

संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी Updated Wed, 17 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
Cylinder explodes in jam, one dead
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जामों कस्बे के भादर रोड पर मंगलवार रात रसोई गैस सिलिंडर फटने से एक मकान ढह गया। हादसे में मलबे में दबने से सतीश तिवारी (37), निवासी बस्ती देई की माैत हो गई। वहीं, बलराम पांडेय (30), निवासी जामों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
Trending Videos





भादर रोड स्थित मकान जामों निवासी शिवमहेश पांडेय का बताया जा रहा है, जिसे उन्होंने किराये पर दिया है। यह पता नहीं चल सका कि उन्होंने किसके साथ किरायानामा किया है। मकान में कोल्ड ड्रिंक का भंडारण किया जाता है। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 10 बजे अचानक सिलिंडर में जोरदार धमाका हो गया। इससे मकान का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। आसपास के मकानों में भी कंपन महसूस हुआ। सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। हादसे के समय मकान के अंदर मौजूद दो लोग मलबे की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए मलबा हटाया और दोनों घायलों को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन



माैके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा और कुछ समय के लिए आवागमन भी प्रभावित हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त मकान में करीब 10 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि वहां पार्टी चल रही थी, इसी दौरान रसोई गैस सिलिंडर फट गया।



पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि सिलिंडर कहां रखा गया था और सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। मामले में जामों इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि शुरुआती जानकारी में सिलिंडर फटने से घर गिरने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

किसी अन्य व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका को दूर करने के लिए जेसीबी से मलबा हटवाया जा रहा है। दोनों घायलों को पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां सतीश तिवारी को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed