{"_id":"61461f378ebc3eae394de8e1","slug":"202-complainants-reached-the-complete-resolution-day-amethi-news-lko5961175194","type":"story","status":"publish","title_hn":"संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे 202 फरियादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे 202 फरियादी
विज्ञापन

गौरीगंज (अमेठी)। भूमि विवाद समेत अन्य विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को शासन के निर्देेश पर सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दिवस में 202 फरियादियों ने अफसरों को अपनी पीड़ा सुनाई। दिवस में 11 शिकायतों का निस्तारण करते हुए चार टीमें मौके पर भेजी गईं। गौरीगंज में डीएम, अमेठी में तहसीलदार, मुसाफिरखाना में एसडीएम की अध्यक्षता में सुनवाई की गई।
शनिवार को गौरीगंज में डीएम अरुण कुमार व एसपी दिनेश सिंह तो अमेठी में तहसीलदार बृजमोहन, मुसाफिरखाना में एसडीएम सुनील त्रिवेदी की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। दिवस के दौरान गौरीगंज में 77 लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाई।
इनमें मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। अमेठी में आईं 85 शिकायतों में दो का मौके पर निस्तारण कराते हुए दो टीम, मुसाफिरखाना में 39 शिकायतों में पांच का निस्तारण करते हुए दो संयुक्त टीमें रवाना की गईं। दिवस में प्राप्त शेष शिकायतों को संबंधित विभाग को सौंपते हुए समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने बताया कि दिवस में प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं होने तथा फर्जी निस्तारण करने में जिम्मेदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। गौरीगंज में डीएम के साथ एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, डीआईओएस जय करन लाल वर्मा व जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय समेत सभी विभाग के जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
शनिवार को गौरीगंज में डीएम अरुण कुमार व एसपी दिनेश सिंह तो अमेठी में तहसीलदार बृजमोहन, मुसाफिरखाना में एसडीएम सुनील त्रिवेदी की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। दिवस के दौरान गौरीगंज में 77 लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। अमेठी में आईं 85 शिकायतों में दो का मौके पर निस्तारण कराते हुए दो टीम, मुसाफिरखाना में 39 शिकायतों में पांच का निस्तारण करते हुए दो संयुक्त टीमें रवाना की गईं। दिवस में प्राप्त शेष शिकायतों को संबंधित विभाग को सौंपते हुए समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने बताया कि दिवस में प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं होने तथा फर्जी निस्तारण करने में जिम्मेदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। गौरीगंज में डीएम के साथ एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, डीआईओएस जय करन लाल वर्मा व जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय समेत सभी विभाग के जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे।