{"_id":"6924a9cca304b325f10ca364","slug":"48-devotees-leave-for-ayodhya-will-participate-in-the-flag-hoisting-ceremony-amethi-news-c-96-1-ame1022-153000-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 48 भक्त अयोध्या रवाना, ध्वजारोहण कार्यक्रम में होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 48 भक्त अयोध्या रवाना, ध्वजारोहण कार्यक्रम में होंगे शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
अयोध्या धाम जाने के लिए अमेठी रामलीला मैदान में जुटे श्रद्धालु।-संवाद
विज्ञापन
अमेठी। अयोध्या में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राममंदिर के मुख्य शिखर पर रामलला के समक्ष पूजित ध्वजा फहराने के ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए 48 विशेष भक्तों का दल सोमवार दोपहर रवाना हुआ।
रामलीला मैदान से विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में दल ने विशेष बस से प्रस्थान किया। कारसेवक, मंदिर के पुजारी और कई वरिष्ठ श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बने। रवानगी के वक्त रामलीला मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि अमेठी से चयनित भक्तों को इस ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलना जनपद के लिए गौरव का क्षण है।
वरिष्ठ कारसेवक रमेश चंद्र ने वर्ष 1990 की कारसेवा को याद करते हुए कहा कि उस दौर में हालात बेहद कठिन थे। हमें पैदल अयोध्या किले तक जाना पड़ा था। माहौल ऐसा बनाया गया था कि कोई पहुंचे ही नहीं। वहां गोलियां चल रही थीं। तब हमारे 11 साथी साथ थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होना ऐसा लग रहा है कि मानो भगवान श्रीराम स्वयं बुला रहे हों।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रहरि भी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि हमारे अनेक बुजुर्ग अब इस दुनिया में नहीं हैं, जिन्होंने संघर्ष का बड़ा हिस्सा झेला। इस दौरान रमेशजी, राजू माली, राकेश श्रीवास्तव, मनोज सिंह, जियालाल, सतीश कुमार शर्मा, सुरेश, राणा प्रताप सिंह सहित कई भक्त बस पर सवार होकर रवाना हुए।
Trending Videos
रामलीला मैदान से विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में दल ने विशेष बस से प्रस्थान किया। कारसेवक, मंदिर के पुजारी और कई वरिष्ठ श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बने। रवानगी के वक्त रामलीला मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि अमेठी से चयनित भक्तों को इस ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलना जनपद के लिए गौरव का क्षण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ कारसेवक रमेश चंद्र ने वर्ष 1990 की कारसेवा को याद करते हुए कहा कि उस दौर में हालात बेहद कठिन थे। हमें पैदल अयोध्या किले तक जाना पड़ा था। माहौल ऐसा बनाया गया था कि कोई पहुंचे ही नहीं। वहां गोलियां चल रही थीं। तब हमारे 11 साथी साथ थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होना ऐसा लग रहा है कि मानो भगवान श्रीराम स्वयं बुला रहे हों।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रहरि भी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि हमारे अनेक बुजुर्ग अब इस दुनिया में नहीं हैं, जिन्होंने संघर्ष का बड़ा हिस्सा झेला। इस दौरान रमेशजी, राजू माली, राकेश श्रीवास्तव, मनोज सिंह, जियालाल, सतीश कुमार शर्मा, सुरेश, राणा प्रताप सिंह सहित कई भक्त बस पर सवार होकर रवाना हुए।