{"_id":"6924aae0a9b8fa3fd205e937","slug":"encroachment-on-the-road-people-struggled-with-traffic-jam-amethi-news-c-96-1-ame1022-152994-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सड़क पर अतिक्रमण, जाम से जूझे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सड़क पर अतिक्रमण, जाम से जूझे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
जगदीशपुर कस्बे में लगा जाम।-संवाद
विज्ञापन
जगदीशपुर। कस्बे की बदहाल यातायात व्यवस्था लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। हालात ये हैं कि सोमवार को भी पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। मुख्य बाजार, बस स्टैंड, चौक, अयोध्या-रायबरेली रोड, सुल्तानपुर-लखनऊ और प्रयागराज हाईवे पर घंटों वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सुबह से शाम तक वाहन रेंगते रहे, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ ही बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
राहगीरों का कहना है कि बाजार में अवैध पार्किंग, सड़क किनारे बेतरतीब खड़े ठेले-खोमचे, दुकानों के बाहर अतिक्रमण और सकरी सड़कों पर वाहनों का बढ़ता दबाव जाम की बड़ी वजह है। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों का कहना है कि कस्बे में सड़क की पटरियों तक फैली दुकानें और किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों से जाम की समस्या आम हो गई है। व्यापारियों ने कहा कि जाम की वजह से दुकानों पर ग्राहकों की संख्या प्रभावित होती है, जिससे व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
छात्रों और नौकरीपेशा लोगों ने बताया कि लगातार जाम लगने से आने-जाने में अतिरिक्त समय लग रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बे की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाने, ठेले-खोमचों को निर्धारित स्थानों पर शिफ्ट कराने, प्रमुख चौराहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाने और परिवहन निगम की बसों को बस अड्डे के भीतर खड़ी कराए जाने, चौराहे पर सवारी बैठाने वाले निजी वाहनों को खाली स्थान पर शिफ्ट कराया जाए।
थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नगर पंचायत और तहसील प्रशासन से समन्वय स्थापित करके जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के बाद ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी।
Trending Videos
राहगीरों का कहना है कि बाजार में अवैध पार्किंग, सड़क किनारे बेतरतीब खड़े ठेले-खोमचे, दुकानों के बाहर अतिक्रमण और सकरी सड़कों पर वाहनों का बढ़ता दबाव जाम की बड़ी वजह है। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों का कहना है कि कस्बे में सड़क की पटरियों तक फैली दुकानें और किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों से जाम की समस्या आम हो गई है। व्यापारियों ने कहा कि जाम की वजह से दुकानों पर ग्राहकों की संख्या प्रभावित होती है, जिससे व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रों और नौकरीपेशा लोगों ने बताया कि लगातार जाम लगने से आने-जाने में अतिरिक्त समय लग रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बे की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाने, ठेले-खोमचों को निर्धारित स्थानों पर शिफ्ट कराने, प्रमुख चौराहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाने और परिवहन निगम की बसों को बस अड्डे के भीतर खड़ी कराए जाने, चौराहे पर सवारी बैठाने वाले निजी वाहनों को खाली स्थान पर शिफ्ट कराया जाए।
थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नगर पंचायत और तहसील प्रशासन से समन्वय स्थापित करके जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के बाद ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी।