{"_id":"696001e11d295c75780acd7f","slug":"a-separate-power-line-will-be-built-for-rs-370-crore-amethi-news-c-96-1-ame1002-156161-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 3.70 करोड़ से बनेगी अलग बिजली लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 3.70 करोड़ से बनेगी अलग बिजली लाइन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जगदीशपुर। महोना फीडर से जुड़ी ओवरलोडिंग की समस्या के समाधान की दिशा में ऊर्जा निगम ने महत्वपूर्ण पहल की है। बाजारशुकुल उपकेंद्र के लिए अलग बिजली लाइन स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस योजना पर करीब 3.70 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद क्षेत्र के लगभग 50 हजार लोगों को बिजली कटौती की परेशानी से राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान समय में महोना फीडर से जुड़े बाजारशुकुल और आसपास के उपकेंद्र एक ही लाइन पर निर्भर हैं। तकनीकी खराबी या अधिक भार की स्थिति बनते ही कई इलाकों की बिजली आपूर्ति एक साथ बाधित हो जाती है। इसका असर घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों पर पड़ता है। बार-बार बिजली गुल होने से रोजमर्रा के कामकाज के साथ कारोबार भी प्रभावित होता है।
बाजारशुकुल उपकेंद्र को अलग लाइन मिलने से आपूर्ति व्यवस्था मजबूत होगी। नई लाइन शुरू होने पर महोना फीडर पर दबाव कम होगा और ओवरलोड की समस्या समाप्त हो सकेगी। इससे बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर रहेगी और कटौती में कमी आएगी।अधिशासी अभियंता सीपी सिंह ने बताया कि बाजारशुकुल उपकेंद्र के लिए अलग लाइन का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद क्षेत्र के लगभग 50 हजार लोगों को बिजली कटौती की परेशानी से राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान समय में महोना फीडर से जुड़े बाजारशुकुल और आसपास के उपकेंद्र एक ही लाइन पर निर्भर हैं। तकनीकी खराबी या अधिक भार की स्थिति बनते ही कई इलाकों की बिजली आपूर्ति एक साथ बाधित हो जाती है। इसका असर घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों पर पड़ता है। बार-बार बिजली गुल होने से रोजमर्रा के कामकाज के साथ कारोबार भी प्रभावित होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजारशुकुल उपकेंद्र को अलग लाइन मिलने से आपूर्ति व्यवस्था मजबूत होगी। नई लाइन शुरू होने पर महोना फीडर पर दबाव कम होगा और ओवरलोड की समस्या समाप्त हो सकेगी। इससे बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर रहेगी और कटौती में कमी आएगी।अधिशासी अभियंता सीपी सिंह ने बताया कि बाजारशुकुल उपकेंद्र के लिए अलग लाइन का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।