{"_id":"6944530ce465eeb2ca0d5aa1","slug":"ajit-eleven-made-it-to-the-quarter-finals-amethi-news-c-96-1-ame1022-154729-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: अजीत इलेवन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: अजीत इलेवन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संग्रामपुर। चंडेरिया क्रिकेट कप के नौवें दिन बृहस्पतिवार को छह टीमों के बीच तीन मैच हुए। पहला क्वार्टर फाइनल मैच इस्लामगंज और रायबरेली के बीच खेला गया। रायबरेली की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 108 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामगंज की टीम ने यह मैच सात ओवर में छह विकेट से जीत लिया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच अजीत इलेवन और रानीगंज अजगरा के बीच खेला गया। टॉस जीत बल्लेबाजी करते हुए अजीत इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 137 रन का स्कोर खड़ा किया। दीपू गेल ने 33 गेंदों में 63 रन और रंजीत सिंह ने 25 गेंदों में 57 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीगंज अजगरा की टीम 97 रन ही बना सकी। अजीत इलेवन की टीम ने 40 रनों से यह मैच जीत लिया।
पहला सेमीफाइनल मैच इस्लामगंज और अजीत इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इस्लामगंज की टीम छह ओवरों 37 रन बनाकर आल आउट हो गई। अजीत इलेवन की टीम ने 10 गेंदों में यह मैच जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। आयोजक टीम के सदस्य मोहम्मद कैफ खान ने बताया कि शनिवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच उदयपुर और हाजीपट्टी के बीच होगा। इस अवसर पर तुफैल खान, मो. दाऊद खान, डॉ. इस्लाम खान, अकमल खान, मो. कैफ सलमान, अब्दुल रहमान, मुनव्वर खान, गुलाम मुहम्मद, अल्ताफ खान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामगंज की टीम ने यह मैच सात ओवर में छह विकेट से जीत लिया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच अजीत इलेवन और रानीगंज अजगरा के बीच खेला गया। टॉस जीत बल्लेबाजी करते हुए अजीत इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 137 रन का स्कोर खड़ा किया। दीपू गेल ने 33 गेंदों में 63 रन और रंजीत सिंह ने 25 गेंदों में 57 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीगंज अजगरा की टीम 97 रन ही बना सकी। अजीत इलेवन की टीम ने 40 रनों से यह मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहला सेमीफाइनल मैच इस्लामगंज और अजीत इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इस्लामगंज की टीम छह ओवरों 37 रन बनाकर आल आउट हो गई। अजीत इलेवन की टीम ने 10 गेंदों में यह मैच जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। आयोजक टीम के सदस्य मोहम्मद कैफ खान ने बताया कि शनिवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच उदयपुर और हाजीपट्टी के बीच होगा। इस अवसर पर तुफैल खान, मो. दाऊद खान, डॉ. इस्लाम खान, अकमल खान, मो. कैफ सलमान, अब्दुल रहमान, मुनव्वर खान, गुलाम मुहम्मद, अल्ताफ खान आदि मौजूद रहे।
