{"_id":"69445363f9fbf05cf5006baa","slug":"dial-112-vehicle-caught-fire-due-to-short-circuit-amethi-news-c-96-1-ame1002-154767-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: डायल 112 के वाहन में शाॅर्ट सर्किट से आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: डायल 112 के वाहन में शाॅर्ट सर्किट से आग
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
गौरीगंज के आनपुर लिंक मार्ग पर डायल 112 में लगी आग। स्रोत : स्क्रीनशॉट
विज्ञापन
शाहगढ़। गौरीगंज के आनापुर लिंक मार्ग पर बृहस्पतिवार देर शाम डायल 112 के वाहन में अचानक आग लग गई। घटना के समय वाहन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाई और नीचे उतर गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, जबकि वाहन को नुकसान पहुंचा है।
डायल 112 वाहन से हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा, कांस्टेबल अनुराग पाल और चालक होमगार्ड विजय पाल गौरीगंज कुशवैरा पॉइंट की ओर जा रहे थे। दुलापुर के पास पहुंचते ही वाहन के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा और कुछ ही क्षण में आग तेज हो गई। स्थिति भांपते ही तीनों वाहन से बाहर निकल आए।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी समेत अन्य साधनों से आग बुझाई। आग शांत होने के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को दूसरे पुलिस वाहन की मदद से कार्यालय पहुंचाया गया। हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा ने बताया कि सुबह वाहन में फॉग लाइट लगाई गई थी। उसी दौरान शाॅर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में शाॅर्ट सर्किट कारण प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
डायल 112 वाहन से हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा, कांस्टेबल अनुराग पाल और चालक होमगार्ड विजय पाल गौरीगंज कुशवैरा पॉइंट की ओर जा रहे थे। दुलापुर के पास पहुंचते ही वाहन के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा और कुछ ही क्षण में आग तेज हो गई। स्थिति भांपते ही तीनों वाहन से बाहर निकल आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी समेत अन्य साधनों से आग बुझाई। आग शांत होने के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को दूसरे पुलिस वाहन की मदद से कार्यालय पहुंचाया गया। हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा ने बताया कि सुबह वाहन में फॉग लाइट लगाई गई थी। उसी दौरान शाॅर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में शाॅर्ट सर्किट कारण प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच जारी है।
