{"_id":"694453dc508890d21e00710b","slug":"officials-not-sitting-in-court-litigants-disappointed-amethi-news-c-96-1-ame1022-154743-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: कोर्ट में नहीं बैठे अधिकारी, वादकारी मायूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: कोर्ट में नहीं बैठे अधिकारी, वादकारी मायूस
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलोई। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार बृहस्पतिवार को अदालत में नहीं बैठे। इन अदालतों में मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी। इससे वादकारियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। नायब तहसीलदार उत्तरी अमीषा यादव ने अपनी अदालत के साथ दक्षिणी कोर्ट के मुकदमों की भी सुनवाई की।
उपजिलाधिकारी, एसडीएम न्यायिक व तहसीलदार और तहसीलदार न्यायिक के यहां लंबित वादों की सुनवाई नहीं हो पाई। वादकारियों को बस तारीख से ही संतोष करना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक उपजिलाधिकारी के न्यायालय में 59, एसडीएम न्यायिक की अदालत में 129, तहसीलदार के यहां 59, तहसीलदार न्यायिक के यहां 48 मुकदमे सुनवाई के लिए लंबित रहे। पूरे शिवदर्शन निवासी रामचंद्र, लौली निवासी वेद नारायण का कहना है कि एक साल से दौड़ लगाने के बाद बस तारीखें ही मिल रही हैं।
अधिवक्ता संघ के महामंत्री सुरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी व तहसीलदार नहीं बैठे। इस कारण इन अधिकारियों की अदालत में लंबित मामलों में तारीख दी गई। तहसीलदार अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि मंडलायुक्त के प्रस्तावित कार्यक्रम में सहभागिता के कारण उनकी व एसडीएम की अदालत नहीं चल पाई है।
Trending Videos
उपजिलाधिकारी, एसडीएम न्यायिक व तहसीलदार और तहसीलदार न्यायिक के यहां लंबित वादों की सुनवाई नहीं हो पाई। वादकारियों को बस तारीख से ही संतोष करना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक उपजिलाधिकारी के न्यायालय में 59, एसडीएम न्यायिक की अदालत में 129, तहसीलदार के यहां 59, तहसीलदार न्यायिक के यहां 48 मुकदमे सुनवाई के लिए लंबित रहे। पूरे शिवदर्शन निवासी रामचंद्र, लौली निवासी वेद नारायण का कहना है कि एक साल से दौड़ लगाने के बाद बस तारीखें ही मिल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिवक्ता संघ के महामंत्री सुरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी व तहसीलदार नहीं बैठे। इस कारण इन अधिकारियों की अदालत में लंबित मामलों में तारीख दी गई। तहसीलदार अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि मंडलायुक्त के प्रस्तावित कार्यक्रम में सहभागिता के कारण उनकी व एसडीएम की अदालत नहीं चल पाई है।
