{"_id":"696001385841b0151c0a80b4","slug":"businessman-suspected-of-murder-due-to-black-magic-amethi-news-c-96-1-ame1002-156181-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: व्यवसायी की तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: व्यवसायी की तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जायस के मोजमगंज गांव के पास कपड़ा व्यवसायी विजय सिंह की हत्या के मामले में तंत्र-मंत्र से जुड़ा विवाद सामने आने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच का केंद्र यही बिंदु बना हुआ है। प्रतापगढ़ जिले के सरसठ चौक नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी विजय सिंह (50) की बृहस्पतिवार को हत्या हुई थी।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि विजय सिंह झाड़-फूंक करता था और तंत्र साधना से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय था। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। विजय सिंह का आना-जाना जायस में बना रहता था। उसकी दोनों भांजी पूजा और अल्का यहीं रहती हैं। चर्चा है कि वह करीब एक माह बाद जायस आया था। स्थानीय स्तर पर उसकी पहचान तंत्र-मंत्र से जुड़े व्यक्ति के रूप में रही है। इसी कारण उसके संपर्क सीमित दायरे में बताए जा रहे हैं।
पुलिस इसी पहलू की गहराई से जांच कर रही है कि किसी तरह का अविश्वास, आरोप या असहमति हत्या का कारण बनी या नहीं। जांच में यह भी सामने आया है कि घटना से पहले विजय सिंह भांजी के घर ठहरा हुआ था। रात करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर एक फोन आया। इसके बाद वह घर से निकल गया। उस फोन कॉल से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है। मोबाइल फोन अब तक बरामद नहीं हो सका है।
पुलिस पुराने संपर्क, हालिया बातचीत और तंत्र-मंत्र से जुड़े संभावित विवादों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ में भी तंत्र साधना से जुड़ी चर्चाओं का जिक्र मिला है।
हालांकि क्षेत्राधिकारी दिनेश मिश्र ने साफ किया कि अभी तंत्र-मंत्र से जुड़ा कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है। सभी पहलुओं की जांच जारी है।
Trending Videos
शुरुआती जांच में सामने आया है कि विजय सिंह झाड़-फूंक करता था और तंत्र साधना से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय था। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। विजय सिंह का आना-जाना जायस में बना रहता था। उसकी दोनों भांजी पूजा और अल्का यहीं रहती हैं। चर्चा है कि वह करीब एक माह बाद जायस आया था। स्थानीय स्तर पर उसकी पहचान तंत्र-मंत्र से जुड़े व्यक्ति के रूप में रही है। इसी कारण उसके संपर्क सीमित दायरे में बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस इसी पहलू की गहराई से जांच कर रही है कि किसी तरह का अविश्वास, आरोप या असहमति हत्या का कारण बनी या नहीं। जांच में यह भी सामने आया है कि घटना से पहले विजय सिंह भांजी के घर ठहरा हुआ था। रात करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर एक फोन आया। इसके बाद वह घर से निकल गया। उस फोन कॉल से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है। मोबाइल फोन अब तक बरामद नहीं हो सका है।
पुलिस पुराने संपर्क, हालिया बातचीत और तंत्र-मंत्र से जुड़े संभावित विवादों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ में भी तंत्र साधना से जुड़ी चर्चाओं का जिक्र मिला है।
हालांकि क्षेत्राधिकारी दिनेश मिश्र ने साफ किया कि अभी तंत्र-मंत्र से जुड़ा कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है। सभी पहलुओं की जांच जारी है।