{"_id":"6946f02a4a6afa008009f8d7","slug":"copies-of-family-registers-will-soon-be-available-online-amethi-news-c-96-1-ame1008-154873-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: जल्द ऑनलाइन मिलने लगेगी परिवार रजिस्टर की नकल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: जल्द ऑनलाइन मिलने लगेगी परिवार रजिस्टर की नकल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। परिवार रजिस्टर की नकल के लिए अब ग्रामीणों को तहसील व ब्लाक कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। खसरा-खतौनी व घरौनी के बाद परिवार रजिस्टर की नकल भी ऑनलाइन मिलेगी। पंचायत विभाग की ओर से ब्लॉकवार डाटा फीड किया जा रहा है। करीब 60 फीसदी काम पूरा हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष मार्च से ऑनलाइन परिवार रजिस्टर की नकल मिलनी शुरू हो जाएगी।
लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल के लिए ब्लॉक की दौड़ लगानी पड़ती है। पंचायत विभाग ने इस परेशानी को दूर करने के लिए परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन किए जाने की कवायद तेज कर दी है। परिवार रजिस्टर से संबंधित पुराने अभिलेखों को डिजिटल किया जा रहा है। ऑनलाइन किए जा रहे परिवार रजिस्टर में मकान नंबर, परिवार के प्रमुख का नाम, परिवार के सदस्यों का नाम, पिता व पति का नाम, पुरुष या महिला, धर्म , जन्म तिथि, साक्षर-निरक्षर, सर्किल छोड़ देने या मृत्यु का दिनांक तक दर्ज किया जा रहा है।
अभी तक ब्लॉक से मिलने वाली परिवार रजिस्टर की नकल में तीन से चार कॉलम नहीं भरे जा रहे हैं। अधिकांश परिवार रजिस्टर में क्रमांक, मकान संख्या, सर्किल छोड़ देने आदि कॉलम खाली छोड़ दिए जाते हैं। नई व्यवस्था में जन्म तिथि (तारीख/माह/वर्ष) के रूप में अंकित होना अनिवार्य है। इस व्यवस्था से परिवार रजिस्टर की नकल लेने होने वाली परेशानी से पूरी तरह छुटकारा मिल सकेगा।
फरवरी तक पूरा डाटा होगा ऑनलाइन
डीपीआरओ मनोज त्यागी ने बताया कि 60 फीसदी परिवार रजिस्टर का डाटा ऑनलाइन कर लिया गया है। शेष 40 फीसदी कार्य फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि मार्च से लोगों को ऑनलाइन नकल मिलनी शुरू हो जाएगी।
Trending Videos
लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल के लिए ब्लॉक की दौड़ लगानी पड़ती है। पंचायत विभाग ने इस परेशानी को दूर करने के लिए परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन किए जाने की कवायद तेज कर दी है। परिवार रजिस्टर से संबंधित पुराने अभिलेखों को डिजिटल किया जा रहा है। ऑनलाइन किए जा रहे परिवार रजिस्टर में मकान नंबर, परिवार के प्रमुख का नाम, परिवार के सदस्यों का नाम, पिता व पति का नाम, पुरुष या महिला, धर्म , जन्म तिथि, साक्षर-निरक्षर, सर्किल छोड़ देने या मृत्यु का दिनांक तक दर्ज किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी तक ब्लॉक से मिलने वाली परिवार रजिस्टर की नकल में तीन से चार कॉलम नहीं भरे जा रहे हैं। अधिकांश परिवार रजिस्टर में क्रमांक, मकान संख्या, सर्किल छोड़ देने आदि कॉलम खाली छोड़ दिए जाते हैं। नई व्यवस्था में जन्म तिथि (तारीख/माह/वर्ष) के रूप में अंकित होना अनिवार्य है। इस व्यवस्था से परिवार रजिस्टर की नकल लेने होने वाली परेशानी से पूरी तरह छुटकारा मिल सकेगा।
फरवरी तक पूरा डाटा होगा ऑनलाइन
डीपीआरओ मनोज त्यागी ने बताया कि 60 फीसदी परिवार रजिस्टर का डाटा ऑनलाइन कर लिया गया है। शेष 40 फीसदी कार्य फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि मार्च से लोगों को ऑनलाइन नकल मिलनी शुरू हो जाएगी।
