{"_id":"69629f8364672bfa09026847","slug":"economics-questions-increased-students-confusion-amethi-news-c-96-1-ame1002-156259-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: अर्थशास्त्र के प्रश्नों ने बढ़ाई विद्यार्थियों की उलझन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: अर्थशास्त्र के प्रश्नों ने बढ़ाई विद्यार्थियों की उलझन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:20 AM IST
विज्ञापन
जीजीआईसी शाहगढ़ में परीक्षा देते परीक्षार्थी। स्रोत : विद्यालय प्रबंधन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्री बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन इंटरमीडिएट के अर्थशास्त्र और हाईस्कूल के कृषि सहित अन्य विषयों की परीक्षा हुई। परीक्षा के बाद विभिन्न केंद्रों पर विद्यार्थियों के चेहरे पर असमंजस और चिंता साफ दिखाई दी। अधिकांश परीक्षार्थियों ने अर्थशास्त्र के प्रश्नपत्र को जटिल बताते हुए परीक्षा में उम्मीद से कम अंक आने की आशंका जताई।
प्री बोर्ड परीक्षा जिले के कुल 228 इंटर कॉलेजों में आयोजित की गई, जिसमें हाईस्कूल स्तर पर 26,150 और इंटरमीडिएट स्तर पर 21,045 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गौरीगंज स्थित रणंजय इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र की परीक्षा के बाद कई परीक्षार्थी मायूस नजर आए। छात्र रोहित और रिहान ने बताया कि प्रश्नपत्र 100 अंकों का रहा और मांग का नियम व सांख्यिकी से जुड़े प्रश्न कठिन थे। बहुविकल्पीय प्रश्न सरल रहे, जिनमें अच्छे अंक मिलने की उम्मीद जताई गई। छात्र आर्यन चौहान, दीपक और कुलदीप का कहना रहा कि राष्ट्रीय आय, केस स्टडी और न्यूमेरिकल प्रश्नों ने अधिक उलझन पैदा की। कई विद्यार्थियों को प्रश्न समझने में समय लगा। कुछ छात्रों ने पेपर को बोर्ड परीक्षा के स्तर का बताया।
हालांकि कुछ विद्यार्थियों ने पेपर को संतुलित भी माना। जीजीआईसी शाहगढ़ की रोहिनी और मुस्कान ने कहा कि पेपर सामान्य रहा, मगर राष्ट्रीय आय से जुड़े प्रश्न थोड़े कठिन थे। श्रेया सिंह ने बताया कि मैक्रोइकॉनॉमिक्स का सैद्धांतिक भाग आसान रहा, जबकि भारतीय आर्थिक विकास से जुड़े प्रश्न कठिन लगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों की तैयारी का आकलन करने के लिए कराई जा रही है। परिणाम के आधार पर कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ सके।
Trending Videos
प्री बोर्ड परीक्षा जिले के कुल 228 इंटर कॉलेजों में आयोजित की गई, जिसमें हाईस्कूल स्तर पर 26,150 और इंटरमीडिएट स्तर पर 21,045 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गौरीगंज स्थित रणंजय इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र की परीक्षा के बाद कई परीक्षार्थी मायूस नजर आए। छात्र रोहित और रिहान ने बताया कि प्रश्नपत्र 100 अंकों का रहा और मांग का नियम व सांख्यिकी से जुड़े प्रश्न कठिन थे। बहुविकल्पीय प्रश्न सरल रहे, जिनमें अच्छे अंक मिलने की उम्मीद जताई गई। छात्र आर्यन चौहान, दीपक और कुलदीप का कहना रहा कि राष्ट्रीय आय, केस स्टडी और न्यूमेरिकल प्रश्नों ने अधिक उलझन पैदा की। कई विद्यार्थियों को प्रश्न समझने में समय लगा। कुछ छात्रों ने पेपर को बोर्ड परीक्षा के स्तर का बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि कुछ विद्यार्थियों ने पेपर को संतुलित भी माना। जीजीआईसी शाहगढ़ की रोहिनी और मुस्कान ने कहा कि पेपर सामान्य रहा, मगर राष्ट्रीय आय से जुड़े प्रश्न थोड़े कठिन थे। श्रेया सिंह ने बताया कि मैक्रोइकॉनॉमिक्स का सैद्धांतिक भाग आसान रहा, जबकि भारतीय आर्थिक विकास से जुड़े प्रश्न कठिन लगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों की तैयारी का आकलन करने के लिए कराई जा रही है। परिणाम के आधार पर कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ सके।