{"_id":"69629f1dbf8c4001d50e07c4","slug":"even-after-48-hours-the-murder-has-not-been-solved-amethi-news-c-96-1-ame1002-156316-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 48 घंटे बाद भी हत्या का खुलासा नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 48 घंटे बाद भी हत्या का खुलासा नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जायस के मोजमगंज गांव के पास प्रतापगढ़ के चौक निवासी कपड़ा व्यवसायी विजय सिंह (50) की हत्या के मामले में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। घटना को 48 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, मगर न हत्या का खुलासा हो सका है और न ही मृतक का कटा सिर बरामद किया जा सका है। हत्या के पीछे की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच कई बिंदुओं पर आगे बढ़ाई जा रही है। हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है। सूत्रों का दावा है कि हत्या में दो से तीन लोग शामिल हैं। हत्यारोपियों की पहचान हो चुकी है, मगर वे जिले से बाहर बताए जा रहे हैं। इसी आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
हत्या की कड़ियां जोड़ने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात के बाद आरोपी मृतक का सिर अपने साथ ले गए। आशंका जताई जा रही है कि कटा हुआ सिर अब भी आरोपियों के पास ही है। इसी पहलू को केंद्र में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। सीओ दिनेश मिश्र ने बताया कि सभी पहलुओं की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
उधर, कपड़ा व्यवसायी विजय की हत्या के मामले में परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे है। ऐसे में हत्या का कारण जानने में पुलिस परेशान है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामले में कई अहम साक्ष्य मिले हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच कई बिंदुओं पर आगे बढ़ाई जा रही है। हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है। सूत्रों का दावा है कि हत्या में दो से तीन लोग शामिल हैं। हत्यारोपियों की पहचान हो चुकी है, मगर वे जिले से बाहर बताए जा रहे हैं। इसी आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या की कड़ियां जोड़ने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात के बाद आरोपी मृतक का सिर अपने साथ ले गए। आशंका जताई जा रही है कि कटा हुआ सिर अब भी आरोपियों के पास ही है। इसी पहलू को केंद्र में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। सीओ दिनेश मिश्र ने बताया कि सभी पहलुओं की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
उधर, कपड़ा व्यवसायी विजय की हत्या के मामले में परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे है। ऐसे में हत्या का कारण जानने में पुलिस परेशान है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामले में कई अहम साक्ष्य मिले हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर कर मामले का खुलासा किया जाएगा।