{"_id":"696000630a625024ca0974e7","slug":"fir-against-two-people-including-a-history-sheeter-in-the-e-rickshaw-driver-murder-case-amethi-news-c-96-1-ame1002-156132-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: ई रिक्शा चालक हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर समेत दो पर एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: ई रिक्शा चालक हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर समेत दो पर एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजारशुकुल। पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ गांव निवासी ई रिक्शा चालक रमेश मल्लाह (45) की रंजिश में हुई हत्या के मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत दो पर एफआईआर दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम रमेश का शव गांव पहुंचा। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में आक्रोश है।
रमेश की पत्नी राजवती के अनुसार जंग बहादुर उर्फ जंगू से उनके पति का पहले से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले जंगू ने उनकी ननद के घर जाकर रमेश को जान से मारने की धमकी भी दी थी। मंगलवार रात साजिश के तहत घर के पास नौटंकी देखने के बहाने रमेश को बुलाया गया। इसके बाद रमेश को गोमती नदी के किनारे ले जाकर हत्या कर दी गई और शव नदी में फेंक दिया गया। गोमती नदी के पास से मृतक की चप्पल, शराब की टूटी बोतल और गिलास मिलने की बात सामने आई है।
वारदात के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस सहित चार टीमें गठित की गई हैं। सीओ मुसाफिरखाना अतुल सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
मुख्य आरोपी पर दर्ज हैं आठ मामले
हिस्ट्रीशीटर जंग बहादुर उर्फ जंगू पर हत्या, लूट और अपहरण सहित आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2007 में उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया था। उसके आपराधिक इतिहास के चलते गांव के लोग खुलकर बोलने से बच रहे हैं।
Trending Videos
रमेश की पत्नी राजवती के अनुसार जंग बहादुर उर्फ जंगू से उनके पति का पहले से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले जंगू ने उनकी ननद के घर जाकर रमेश को जान से मारने की धमकी भी दी थी। मंगलवार रात साजिश के तहत घर के पास नौटंकी देखने के बहाने रमेश को बुलाया गया। इसके बाद रमेश को गोमती नदी के किनारे ले जाकर हत्या कर दी गई और शव नदी में फेंक दिया गया। गोमती नदी के पास से मृतक की चप्पल, शराब की टूटी बोतल और गिलास मिलने की बात सामने आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारदात के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस सहित चार टीमें गठित की गई हैं। सीओ मुसाफिरखाना अतुल सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
मुख्य आरोपी पर दर्ज हैं आठ मामले
हिस्ट्रीशीटर जंग बहादुर उर्फ जंगू पर हत्या, लूट और अपहरण सहित आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2007 में उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया था। उसके आपराधिक इतिहास के चलते गांव के लोग खुलकर बोलने से बच रहे हैं।