{"_id":"6952ded97ecc29b91b0d3ec4","slug":"five-trains-including-punjab-mail-and-kumbh-express-cancelled-amethi-news-c-96-1-ame1002-155439-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: पंजाब मेल व कुंभ एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: पंजाब मेल व कुंभ एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें निरस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। आसनसोल मंडल के अंतर्गत लाहाबन-सिमुलतला रेलखंड पर रविवार को मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना के बाद से रेल यातायात प्रभावित है। इसके चलते हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल और हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस का एक-एक फेरा निरस्त कर दिया गया। सोमवार को लखनऊ से चलने वाली पंजाब मेल और कुंभ एक्सप्रेस नहीं आई। मंगलवार को भी इन ट्रेनों के निरस्त रहने की सूचना दी गई है।
गौरीगंज से होकर गुजरने वाली अप व डाउन वाराणसी जनता एक्सप्रेस और आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस भी सोमवार को नहीं चल सकीं। अमृतसर और देहरादून जाने वाली ट्रेनों के न आने से स्टेशन पहुंचे यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ी। गौरीगंज और निहालगढ़ स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री ठंड में ट्रेनों का इंतजार करते रहे।
लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर पंजाब मेल के अचानक निरस्त होने से आरक्षित टिकटधारक असमंजस में दिखे। अंबाला, लुधियाना समेत अन्य गंतव्यों की यात्रा पर निकले यात्रियों को अपनी योजना बदलनी पड़ी। वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस के न चलने से साधारण टिकट लेकर लखनऊ जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हुई।
मालदा टाउन एक्सप्रेस के निरस्त रहने से पूर्वी भारत जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं। इसी दौरान पुरी से चलकर आनंद विहार जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे विलंब से देर रात गौरीगंज पहुंची। दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस भी लगभग दो घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को आरक्षित टिकट रद्द कर नई तिथि का टिकट लेना पड़ा, जिससे अतिरिक्त खर्च बढ़ा।
यात्रा से पहले हेल्पलाइन नंबर से लें जानकारी
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि लाहाबन-सिमुलतला रेलखंड पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले 139 हेल्पलाइन नंबर या रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा पर ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
Trending Videos
गौरीगंज से होकर गुजरने वाली अप व डाउन वाराणसी जनता एक्सप्रेस और आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस भी सोमवार को नहीं चल सकीं। अमृतसर और देहरादून जाने वाली ट्रेनों के न आने से स्टेशन पहुंचे यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ी। गौरीगंज और निहालगढ़ स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री ठंड में ट्रेनों का इंतजार करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर पंजाब मेल के अचानक निरस्त होने से आरक्षित टिकटधारक असमंजस में दिखे। अंबाला, लुधियाना समेत अन्य गंतव्यों की यात्रा पर निकले यात्रियों को अपनी योजना बदलनी पड़ी। वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस के न चलने से साधारण टिकट लेकर लखनऊ जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हुई।
मालदा टाउन एक्सप्रेस के निरस्त रहने से पूर्वी भारत जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं। इसी दौरान पुरी से चलकर आनंद विहार जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे विलंब से देर रात गौरीगंज पहुंची। दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस भी लगभग दो घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को आरक्षित टिकट रद्द कर नई तिथि का टिकट लेना पड़ा, जिससे अतिरिक्त खर्च बढ़ा।
यात्रा से पहले हेल्पलाइन नंबर से लें जानकारी
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि लाहाबन-सिमुलतला रेलखंड पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले 139 हेल्पलाइन नंबर या रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा पर ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
