{"_id":"6935d386f1aba56b730f773b","slug":"hinduism-is-not-a-religion-but-a-way-of-life-yudhveer-amethi-news-c-96-1-ame1022-153932-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिंदू धर्म नहीं, बल्कि जीवन शैली है : युद्धवीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिंदू धर्म नहीं, बल्कि जीवन शैली है : युद्धवीर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार को नगर की देवीपाटन बस्ती में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज में व्याप्त ऊंच-नीच, छुआछूत, आपसी द्वेष और अन्य कुरीतियों को दूर करते हुए सामाजिक समरसता स्थापित करना रहा।
मुख्य वक्ता व आरएसएस के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर ने कहा कि हिंदू धर्म नहीं बल्कि एक जीवन शैली है। यह एक ऐसी सभ्यता है जो दुनिया को सर्वे भवंतु सुखिन: और वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती है।
मुख्य अतिथि मिथिलेश शास्त्री ने कहा कि हिंदू समाज में न कोई बड़ा है, न छोटा, सब समान हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि छेदी पासवान ने समाजवाद, जातिवाद को छोड़ कर राष्ट्रवाद को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया। सम्मेलन में लक्ष्मी सोनी और पुष्पा कनौजिया ने भी हिंदू एकता पर अपने विचार रखे। भारत माता की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
संचालन नगर कार्यवाह दिलीप सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता अशोक श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में जिला प्रचारक पवनजी, नगर संघ चालक अनूप कुमार, दिलीप, रामराज, सूबेदार बीपी मिश्र, अरुण, अभीष्ट, नगर प्रचारक संजय कुमार, श्रीओम, युवा कवि अभिजित त्रिपाठी, रुचि पांडेय, दीपका साहू आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्य वक्ता व आरएसएस के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर ने कहा कि हिंदू धर्म नहीं बल्कि एक जीवन शैली है। यह एक ऐसी सभ्यता है जो दुनिया को सर्वे भवंतु सुखिन: और वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि मिथिलेश शास्त्री ने कहा कि हिंदू समाज में न कोई बड़ा है, न छोटा, सब समान हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि छेदी पासवान ने समाजवाद, जातिवाद को छोड़ कर राष्ट्रवाद को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया। सम्मेलन में लक्ष्मी सोनी और पुष्पा कनौजिया ने भी हिंदू एकता पर अपने विचार रखे। भारत माता की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
संचालन नगर कार्यवाह दिलीप सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता अशोक श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में जिला प्रचारक पवनजी, नगर संघ चालक अनूप कुमार, दिलीप, रामराज, सूबेदार बीपी मिश्र, अरुण, अभीष्ट, नगर प्रचारक संजय कुमार, श्रीओम, युवा कवि अभिजित त्रिपाठी, रुचि पांडेय, दीपका साहू आदि मौजूद रहे।