{"_id":"6935d446fea3c5af860a6f33","slug":"students-should-play-their-role-responsibly-amethi-news-c-96-1-ame1002-153939-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: जिम्मेदारी से भूमिका निभाएं विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: जिम्मेदारी से भूमिका निभाएं विद्यार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फुरसतगंज। राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय में रविवार को दीक्षांत समारोह तथा अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय की कार्यकारी एवं शैक्षणिक परिषद के सदस्य, उद्योग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ, संकाय प्रतिनिधि और विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, मगर वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विमानन क्षेत्र में भारत की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं और आरजीएनएयू इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने उपाधि और पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और विश्वविद्यालय में शुरू हो रहे ड्रोन इंजीनियरिंग (बीटेक/एमटेक) तथा एविएशन फाइनेंस में एमबीए जैसे नए पाठ्यक्रमों की जानकारी साझा की।
दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रो. अमित पत्रा निदेशक आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी ने कहा कि कार्यक्षेत्र में सरल व्यवहार, ईमानदारी और लगातार सीखते रहने की मानसिकता उपयोगी सिद्ध होती है।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विमानन क्षेत्र में अवसर बढ़ रहे हैं और उन्हें जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में 59 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छह विद्यार्थियों को पदक दिए गए। समारोह के दौरान आरजीएनएयू और आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। कुलपति प्रो. भृगुनाथ सिंह ने कहा कि यह सहयोग अनुसंधान तथा कौशल विकास को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।
Trending Videos
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विमानन क्षेत्र में भारत की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं और आरजीएनएयू इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने उपाधि और पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और विश्वविद्यालय में शुरू हो रहे ड्रोन इंजीनियरिंग (बीटेक/एमटेक) तथा एविएशन फाइनेंस में एमबीए जैसे नए पाठ्यक्रमों की जानकारी साझा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रो. अमित पत्रा निदेशक आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी ने कहा कि कार्यक्षेत्र में सरल व्यवहार, ईमानदारी और लगातार सीखते रहने की मानसिकता उपयोगी सिद्ध होती है।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विमानन क्षेत्र में अवसर बढ़ रहे हैं और उन्हें जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में 59 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छह विद्यार्थियों को पदक दिए गए। समारोह के दौरान आरजीएनएयू और आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। कुलपति प्रो. भृगुनाथ सिंह ने कहा कि यह सहयोग अनुसंधान तथा कौशल विकास को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।