{"_id":"6935d3d6e0294d8dba000f8c","slug":"long-waiting-times-for-trains-increase-passenger-woes-amethi-news-c-96-1-ame1002-153895-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: ट्रेनों में लंबी वेटिंग से यात्रियों की परेशानी बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: ट्रेनों में लंबी वेटिंग से यात्रियों की परेशानी बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। सहालग समाप्त होते ही दिसंबर में परदेश से आए लोग ड्यूटी पर जाने की तैयारी में जुट गए हैं। ट्रेनों में आरक्षित सीट पाना कठिन होने लगा है। तत्काल कोटे के टिकट खुलते ही समाप्त होने से अधिकांश यात्रियों को वेटिंग टिकट लेना पड़ रहा है। शुक्रवार को केवल एक यात्री को तत्काल टिकट मिला, जबकि शेष सीटें भर चुकी थीं। इससे यात्री परेशान हैं।
लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर अमेठी होकर गुजरने वाली ट्रेनों में 30 दिसंबर तक दिल्ली, मुंबई, पंजाब, उत्तराखंड और गुजरात की तरफ चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है। आरक्षण केंद्र पर सुबह से लाइनें लगने लगीं। काउंटर तक पहुंचने वाले अधिकांश को वेटिंग टिकट मिला। काशी विश्वनाथ, पद्मावत, पंजाब मेल, उद्योगनगरी और नीलांचल एक्सप्रेस में वेटिंग 75 से 100 के बीच पहुंच गई है।
तत्काल टिकट भी यात्रियों को राहत नहीं दे पा रहे हैं। रविवार को कतार में खड़े 10 में से तीन यात्रियों को टिकट मिला। स्लीपर कोच के 20 आवेदकों में आठ को टिकट मिला। शेष यात्रियों को वेटिंग में टिकट ही लेना पड़ा। रामदैयपुर निवासी सचिन गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों से प्रयास कर रहे हैं, मगर सफलता नहीं मिली।
सुजानपुर निवासी ददन दुबे ने कहा कि बहन की शादी में आए थे। अब मुंबई लौटना जरूरी है, मगर वेटिंग अधिक होने से कठिनाई बढ़ गई है। कई यात्रियों के अनुसार वेटिंग 30 दिसंबर तक चल रही है, जिससे ड्यूटी पर लौटना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने कहा कि टिकट बुकिंग सामान्य रूप से चल रही है, मगर भीड़ अधिक होने से सीटें तुरंत भर जाती हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर अमेठी होकर गुजरने वाली ट्रेनों में 30 दिसंबर तक दिल्ली, मुंबई, पंजाब, उत्तराखंड और गुजरात की तरफ चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है। आरक्षण केंद्र पर सुबह से लाइनें लगने लगीं। काउंटर तक पहुंचने वाले अधिकांश को वेटिंग टिकट मिला। काशी विश्वनाथ, पद्मावत, पंजाब मेल, उद्योगनगरी और नीलांचल एक्सप्रेस में वेटिंग 75 से 100 के बीच पहुंच गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तत्काल टिकट भी यात्रियों को राहत नहीं दे पा रहे हैं। रविवार को कतार में खड़े 10 में से तीन यात्रियों को टिकट मिला। स्लीपर कोच के 20 आवेदकों में आठ को टिकट मिला। शेष यात्रियों को वेटिंग में टिकट ही लेना पड़ा। रामदैयपुर निवासी सचिन गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों से प्रयास कर रहे हैं, मगर सफलता नहीं मिली।
सुजानपुर निवासी ददन दुबे ने कहा कि बहन की शादी में आए थे। अब मुंबई लौटना जरूरी है, मगर वेटिंग अधिक होने से कठिनाई बढ़ गई है। कई यात्रियों के अनुसार वेटिंग 30 दिसंबर तक चल रही है, जिससे ड्यूटी पर लौटना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने कहा कि टिकट बुकिंग सामान्य रूप से चल रही है, मगर भीड़ अधिक होने से सीटें तुरंत भर जाती हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।