{"_id":"6935d4125d5ae7c1060261f1","slug":"preparations-for-pre-board-exams-begin-in-schools-amethi-news-c-96-1-ame1002-153896-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। इसके बाद जिले के राजकीय, एडेड और वित्तविहीन स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। स्कूलों में विद्यार्थियों का मूल्यांकन बेहतर करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानाचार्यों ने बताया कि मुख्य परीक्षा से पहले अतिरिक्त क्लास संचालित कर विद्यार्थियों को पर्याप्त अभ्यास दिलाने पर जोर है।
जिले के 37 राजकीय, 25 एडेड और 186 वित्तविहीन इंटर कॉलेजों में हाईस्कूल के 13410 छात्र और 12770 छात्राएं तथा इंटर वर्ग के 10108 छात्र और 10937 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होगी। तैयारी को देखते हुए जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होने की संभावना है, इसलिए संबंधित विषयों की कक्षाएं नियमित ली जा रही हैं। शिक्षक महत्वपूर्ण प्रश्न हल करा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा पद्धति समझने में सुविधा हो सके।
अभिभावकों से कहा गया है कि घर में पढ़ाई का माहौल बनाए रखें। कई स्कूलों में पाठ्यक्रम लगभग पूरा है। हाईस्कूल के बच्चों को ओएमआर शीट भरने का तरीका बताया जा रहा है, वहीं इंटर के विद्यार्थियों को लेखन अभ्यास कराया जा रहा है। रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील शुक्ल ने बताया कि कक्षा 10 और 12 का 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है, बाकी भाग 30 दिसंबर तक पूरा करने की योजना है।
जीजीआईसी गौरीगंज की प्रधानाचार्य डॉ. संगीता शर्मा ने कहा कि 15 दिसंबर से प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू करने की तैयारी है। विद्यार्थियों को अधिक लिखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कई स्कूलों में रोज दो अतिरिक्त कक्षाएं चल रही हैं, ताकि विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान समय पर हो सके।
डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी स्कूलों को जल्द पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद पुनरावृत्ति कक्षाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम और मेरिट में स्थान सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
जिले के 37 राजकीय, 25 एडेड और 186 वित्तविहीन इंटर कॉलेजों में हाईस्कूल के 13410 छात्र और 12770 छात्राएं तथा इंटर वर्ग के 10108 छात्र और 10937 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होगी। तैयारी को देखते हुए जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होने की संभावना है, इसलिए संबंधित विषयों की कक्षाएं नियमित ली जा रही हैं। शिक्षक महत्वपूर्ण प्रश्न हल करा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा पद्धति समझने में सुविधा हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिभावकों से कहा गया है कि घर में पढ़ाई का माहौल बनाए रखें। कई स्कूलों में पाठ्यक्रम लगभग पूरा है। हाईस्कूल के बच्चों को ओएमआर शीट भरने का तरीका बताया जा रहा है, वहीं इंटर के विद्यार्थियों को लेखन अभ्यास कराया जा रहा है। रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील शुक्ल ने बताया कि कक्षा 10 और 12 का 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है, बाकी भाग 30 दिसंबर तक पूरा करने की योजना है।
जीजीआईसी गौरीगंज की प्रधानाचार्य डॉ. संगीता शर्मा ने कहा कि 15 दिसंबर से प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू करने की तैयारी है। विद्यार्थियों को अधिक लिखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कई स्कूलों में रोज दो अतिरिक्त कक्षाएं चल रही हैं, ताकि विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान समय पर हो सके।
डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी स्कूलों को जल्द पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद पुनरावृत्ति कक्षाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम और मेरिट में स्थान सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।