{"_id":"696001672c634f5d68009008","slug":"raipur-and-chanderia-teams-won-amethi-news-c-96-1-ame1022-156131-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: रायपुर व चंडेरिया की टीम ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: रायपुर व चंडेरिया की टीम ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भादर। सिंगठी में जय मां भगवती क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन बृहस्पतिवार को दो मुकाबले खेले गए। रायपुर और चंडेरिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीमों को जीत दिलाई।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला रायपुर और बहादुरपुर के बीच खेला गया। रायपुर के कप्तान रवि ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बहादुरपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 74 रन बनाए। रायपुर की टीम ने 7.2 ओवर में छह विकेट से मैच जीत लिया। शुभम ने चार छक्के व दो चौके की मदद से 47 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथा क्वार्टर फाइनल मैच अग्रेसर और चंडेरिया टीम के बीच खेला गया। चंडेरिया के कप्तान अल्ताफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अग्रेसर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 107 रन बनाए। चंडेरिया की टीम 9.3 ओवर में छह विकेट से मैच जीत लिया। चंडेरिया के कप्तान अल्ताफ ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 35 रन बनाकर दो विकेट भी लिया। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। इस दौरान आयोजक रीशू पांडेय, ज्ञानचंद पांडेय, कन्हैयालाल तिवारी, मुकेश यादव, पोनी दूबे आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला रायपुर और बहादुरपुर के बीच खेला गया। रायपुर के कप्तान रवि ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बहादुरपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 74 रन बनाए। रायपुर की टीम ने 7.2 ओवर में छह विकेट से मैच जीत लिया। शुभम ने चार छक्के व दो चौके की मदद से 47 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौथा क्वार्टर फाइनल मैच अग्रेसर और चंडेरिया टीम के बीच खेला गया। चंडेरिया के कप्तान अल्ताफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अग्रेसर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 107 रन बनाए। चंडेरिया की टीम 9.3 ओवर में छह विकेट से मैच जीत लिया। चंडेरिया के कप्तान अल्ताफ ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 35 रन बनाकर दो विकेट भी लिया। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। इस दौरान आयोजक रीशू पांडेय, ज्ञानचंद पांडेय, कन्हैयालाल तिवारी, मुकेश यादव, पोनी दूबे आदि मौजूद रहे।