सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   Teenage boy abducted in broad daylight, escapes captivity

Amethi News: किशोर का दिनदहाड़े अपहरण, कैद से छूटकर भागा

संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी Updated Sun, 11 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
Teenage boy abducted in broad daylight, escapes captivity
विज्ञापन
अमेठी सिटी। शिवरतनगंज के बैसन का पुरवा जैतपुर गांव निवासी राजेश पांडेय के पुत्र कार्तिक उर्फ हर्ष (13) का शनिवार को अपहरण हो गया। दो बदमाश हर्ष को एसयूवी में बैठाकर बाराबंकी के हैदरगढ़ लेकर चले गए। कार्तिक ने साहस दिखाते हुए दीवार फांदकर भाग कर स्थानीय लोगों से मदद मांगी। स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। हर्ष को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Trending Videos



राकेश के मुताबिक उनके छोटे भाई राजेश पांडेय अपनी पत्नी गुड्डी संग दिल्ली में रहते हैं। घर पर कार्तिक व उनकी बहन सपना अपनी चाची राजकुमारी के साथ रहती है। इनके चाचा भी दिल्ली में नौकरी करते हैं। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दो लोग उनके घर पहुंचे और भतीजे को पिता का एसआईआर फाॅर्म भरवाने की बात कहते हुए पंचायत भवन ले गए। बहन सपना ने मना किया लेकिन कार्तिक ने पिता से फोन पर उनकी बात करवाई। इसके बाद वह उनके साथ चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन




पंचायत भवन में फाॅर्म नहीं मिलने की बात कहते हुए जबरन एसयूवी में बैठा गया और लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर बाराबंकी के हैदरगढ़ स्थित टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे बने एक कमरे में किशोर को बंदकर दिया गया। एक बदमाश उसकी निगरानी करता रहा, जबकि दूसरा बाहर चला गया। हर्ष को जब अपहरण का अंदेशा हुआ तो वह मौका देख कर दीवार फांदकर बाहर निकला और दुकानदार की मदद से उन्हें पूरी जानकारी दी।


दुकानदार ने स्थानीय लोगों संग मामले की जानकारी हैदरगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश इन्हौंना के एक गांव का रहने वाला निकला। बदमाश ने गांव के एक व्यक्ति के कहने पर अपहरण करने की बात बताई।




ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते हैं पिता
हर्ष के पिता राजेश पांडेय दिल्ली में ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते हैं। गांव में चर्चा है कि सहन के भूमि विवाद या फिर प्रतिद्वंद्विता
के चलते उसका अपहरण किया गया है। हर्ष कुकुहा रामपुर स्थित निजी स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है। फिलहाल परिजन फिरौती के लिए अपहरण की बात कह रहे हैं। पिता दिल्ली से घर आ रहे हैं। उनके आने के बाद स्थित साफ होगी।




बदमाश पर दर्ज हैं चार मामले
गांव में चर्चा है कि हर्ष के अपहरण मामले में मौके से पकड़ा गए बदमाश पर हैदरगढ़ थाने में दुष्कर्म व अपहरण की एफआईआर दर्ज है। वह करीब एक साल पहले जेल से छूटा था। इतना ही नहीं इन्हौंना थाने में चोरी के दो केस व शिवतरनगंज में भी एक केस दर्ज है। बदमाश का गांव में उसके घर आना-जाना रहता है, जिस पर परिजन अपहरण करने का आरोप लगा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed