{"_id":"6962a26e68b1e84df00617f7","slug":"the-accused-who-carried-a-reward-of-25000-rupees-for-the-murder-of-a-farmer-was-arrested-amethi-news-c-96-1-ame1002-156297-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: किसान की हत्या का 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: किसान की हत्या का 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। पीपरपुर के डिहवा गांव निवासी किसान राकेश वर्मा (50) की चार दिसंबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी दिनेश वर्मा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों से बरामद कर ली।
मृतक के परिजन आशा देवी की तहरीर पर दर्ज एफआईआर में बताया गया कि दिनेश वर्मा ने कुदाल से राकेश वर्मा पर कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद शव को लगभग 300 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया गया। थाना प्रभारी श्रीराम पांडेय ने बताया कि मामले में गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक ने दिनेश वर्मा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
शनिवार को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में दिनेश वर्मा ने भूमि विवाद में नाराजगी की बात स्वीकार की। उसने बताया कि वारदात के बाद कुदाल झाड़ियों में छिपाई और ट्रेन से क्षेत्र से बाहर चला गया।
इसके बाद लगातार ठिकाने बदलते हुए छिपता रहा। आरोपी का चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया कि विवेचना पूरी कर शीघ्र आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। (संवाद)
Trending Videos
मृतक के परिजन आशा देवी की तहरीर पर दर्ज एफआईआर में बताया गया कि दिनेश वर्मा ने कुदाल से राकेश वर्मा पर कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद शव को लगभग 300 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया गया। थाना प्रभारी श्रीराम पांडेय ने बताया कि मामले में गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक ने दिनेश वर्मा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में दिनेश वर्मा ने भूमि विवाद में नाराजगी की बात स्वीकार की। उसने बताया कि वारदात के बाद कुदाल झाड़ियों में छिपाई और ट्रेन से क्षेत्र से बाहर चला गया।
इसके बाद लगातार ठिकाने बदलते हुए छिपता रहा। आरोपी का चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया कि विवेचना पूरी कर शीघ्र आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। (संवाद)