{"_id":"6962a13a79298ab78c0e323c","slug":"uproar-over-allegations-of-changing-name-and-setting-up-shop-amethi-news-c-96-1-ame1022-156289-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: नाम बदलकर दुकान लगाने के आरोप पर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: नाम बदलकर दुकान लगाने के आरोप पर हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी। कस्बे के रामलीला मैदान में शनिवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक मुस्लिम युवक पर हिंदू नाम और भगवा रंग का दुरुपयोग कर रोल-बिरयानी की दुकान संचालित करने का आरोप लगा। आरोप सामने आते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी ने मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हिंदू नाम और भगवा रंग का गलत इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने वास्तविक नाम का पोस्टर लगाकर ही दुकान संचालित करे, अन्यथा विरोध और तेज किया जाएगा। इसी दौरान दुकानदार पर युवतियों से छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए गए।
आरोपों से नाराज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बर्तन जमीन पर फेंक दिए और दुकानदार से तत्काल दुकान हटाने को कहा। उन्होंने कहा कि जब तक वास्तविक नाम नहीं लगाया जाएगा, तब तक दुकान नहीं लगाने दी जाएगी। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने कहा कि कुछ लोग हिंदू नाम और भगवा रंग का सहारा लेकर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस-प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है। सीओ मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस भेजी गई। शिकायत मिलती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी ने मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हिंदू नाम और भगवा रंग का गलत इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने वास्तविक नाम का पोस्टर लगाकर ही दुकान संचालित करे, अन्यथा विरोध और तेज किया जाएगा। इसी दौरान दुकानदार पर युवतियों से छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपों से नाराज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बर्तन जमीन पर फेंक दिए और दुकानदार से तत्काल दुकान हटाने को कहा। उन्होंने कहा कि जब तक वास्तविक नाम नहीं लगाया जाएगा, तब तक दुकान नहीं लगाने दी जाएगी। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने कहा कि कुछ लोग हिंदू नाम और भगवा रंग का सहारा लेकर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस-प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है। सीओ मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस भेजी गई। शिकायत मिलती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।