{"_id":"696ff35aca9e2f326f06805b","slug":"20-lakh-rupees-were-swindled-by-promising-to-pay-health-insurance-money-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-155924-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: स्वास्थ्य बीमा धनराशि का भुगतान करने का झांसा देकर 20 लाख रुपये हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: स्वास्थ्य बीमा धनराशि का भुगतान करने का झांसा देकर 20 लाख रुपये हड़पे
विज्ञापन
विज्ञापन
रजबपुर (अमरोहा)। स्वास्थ्य बीमा की धनराशि का भुगतान करने का झांसा देकर हरियाणा की महिला समेत दो लोगों ने देखभाल हॉस्पिटल के मालिक से 20 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में एसपी के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस जांच कर रही है।
अमरोहा जोया रोड पर देखभाल हॉस्पिटल है। अमरोहा शहर के रहने वाले शाहवेज खालिद इस अस्पताल में साझेदार हैं। उन्होंने दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक उनके अस्पताल का मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से जुड़ाव है। इस कंपनी के माध्यम से देखभाल हॉस्पिटल के करीब 36 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के दावे लंबित थे। इस बीच हरियाणा के गुरुग्राम में अशोक विहार के रहने वाले संजय कुमार शर्मा और अमिता देव अस्पताल पहुंचे और खुद को मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बताया।
दोनों ने तीन दिन तक अस्पताल में रहकर झूठी जांच प्रक्रिया चलाई और प्रोसेसिंग शुल्क मिलने के बाद सभी दावों का भुगतान तुरंत करने की बात कही थी। इस दौरान दोनों ने नगद और बैंकों के माध्यम से 20 लाख रुपये वसूल लिए। लेकिन, पांच महीने बाद भी स्वास्थ्य बीमा का भुगतान नहीं हुआ तो धोखाधड़ी का एहसास हुआ। संजय कुमार शर्मा और अमिता देव से संपर्क करने पर उनके द्वारा सिर्फ भ्रमित किया गया। शाहवेज खालिद ने एसपी अमित कुमार आनंद को शिकायती पत्र देकर बताया कि दोनों लोगों ने मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की आड़ में धोखाधड़ी की है। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में संजय कुमार शर्मा और अमिता देव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अमरोहा जोया रोड पर देखभाल हॉस्पिटल है। अमरोहा शहर के रहने वाले शाहवेज खालिद इस अस्पताल में साझेदार हैं। उन्होंने दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक उनके अस्पताल का मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से जुड़ाव है। इस कंपनी के माध्यम से देखभाल हॉस्पिटल के करीब 36 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के दावे लंबित थे। इस बीच हरियाणा के गुरुग्राम में अशोक विहार के रहने वाले संजय कुमार शर्मा और अमिता देव अस्पताल पहुंचे और खुद को मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों ने तीन दिन तक अस्पताल में रहकर झूठी जांच प्रक्रिया चलाई और प्रोसेसिंग शुल्क मिलने के बाद सभी दावों का भुगतान तुरंत करने की बात कही थी। इस दौरान दोनों ने नगद और बैंकों के माध्यम से 20 लाख रुपये वसूल लिए। लेकिन, पांच महीने बाद भी स्वास्थ्य बीमा का भुगतान नहीं हुआ तो धोखाधड़ी का एहसास हुआ। संजय कुमार शर्मा और अमिता देव से संपर्क करने पर उनके द्वारा सिर्फ भ्रमित किया गया। शाहवेज खालिद ने एसपी अमित कुमार आनंद को शिकायती पत्र देकर बताया कि दोनों लोगों ने मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की आड़ में धोखाधड़ी की है। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में संजय कुमार शर्मा और अमिता देव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
