{"_id":"696ff3156fe1300e110637de","slug":"hasanpur-south-beat-north-by-228-runs-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-155961-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: हसनपुर साउथ ने में 228 रनों से नार्थ को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: हसनपुर साउथ ने में 228 रनों से नार्थ को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर। हसनपुर क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंडर-12 टेस्ट मैच का परिणाम दूसरे दिन ही निकल आया। साउथ की टीम ने नार्थ की टीम को 228 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हसनपुर साउथ की टीम ने 70 ओवर बल्लेबाजी की। जिसमें 445 रनों का स्कोर बनाया। इसमें खराब क्षेत्ररक्षण की वजह से 158 रन अतिरिक्त भी मिले।
सोमवार को सोहरका रोड स्थित स्टेडियम में मैच शुरू हुआ था। पहले दिन साउथ की टीम ने आठ विकेट पर 53 ओवर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 202 रन का स्कोर बनाया था।
दूसरे दिन भी दोपहर तक उन्होंने बल्लेबाजी की और 445 रनों का स्कोर बनाया। दीपपुर निवासी नौ वर्षीय यश ने 85 रन बनाए। वह अपने शतक से चूक गए।
इसके अलावा बनारस के आलोक गुप्ता ने 72, कार्तिक ने 44, हर्ष चौहान 23 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नार्थ की टीम 197 रन पर सिमट गई। साउथ की तरफ से प्रिंस पोसवाल ने पांच विकेट, आर्यन ने चार विकेट लिए। कोच मयंक प्रताप ने बताया कि बल्ले से 85 रन बनाने और तीन विकेट लेकर आलराउंडर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच यश कोहली को मिला।
Trending Videos
सोमवार को सोहरका रोड स्थित स्टेडियम में मैच शुरू हुआ था। पहले दिन साउथ की टीम ने आठ विकेट पर 53 ओवर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 202 रन का स्कोर बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे दिन भी दोपहर तक उन्होंने बल्लेबाजी की और 445 रनों का स्कोर बनाया। दीपपुर निवासी नौ वर्षीय यश ने 85 रन बनाए। वह अपने शतक से चूक गए।
इसके अलावा बनारस के आलोक गुप्ता ने 72, कार्तिक ने 44, हर्ष चौहान 23 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नार्थ की टीम 197 रन पर सिमट गई। साउथ की तरफ से प्रिंस पोसवाल ने पांच विकेट, आर्यन ने चार विकेट लिए। कोच मयंक प्रताप ने बताया कि बल्ले से 85 रन बनाने और तीन विकेट लेकर आलराउंडर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच यश कोहली को मिला।
