{"_id":"696d47eae364c50590049eec","slug":"a-mad-dog-bit-several-people-and-chewed-off-the-ear-of-a-bku-leader-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-155797-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: पागल कुत्ते ने कई लोगों को काटा, भाकियू नेता का कान चबाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: पागल कुत्ते ने कई लोगों को काटा, भाकियू नेता का कान चबाया
विज्ञापन
हसनपुर में पागल कुत्ते के द्वारा कान चबाने के बाद घायल किसान नेता। संवाद
विज्ञापन
हसनपुर। क्षेत्र के गांव लुहारी खादर में पागल कुत्ते ने रविवार की सुबह गांव में जमकर उत्पात मचाया। कुत्ते ने भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मेवाराम पर हमलाकर उनका बायां कान खा लिया। कुत्ते ने रास्ते में आए कई लोगों को पर हमला कर घायल कर दिया।
घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को पकड़ने की मांग की है। घायलों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उपचार करवाया।
मेवाराम ने बताया कि वह सुबह करीब सात बजे घर से बाहर निकलकर जैसे ही रास्ते पर जा रहा थे। तभी पागल कुत्ते ने टांग में हमला किया। हमला करते ही वह गिर गए। इसके बाद कुत्ते ने शरीर में कई स्थानों पर हमला करते हुए कान चबा लिया। कुत्ते के हमले में भाकियू नेता मेवाराम के अलावा, शिवानी, रजनी, ताराचंद, जोगिंदर, नौबहार सिंह और नैनसुख घायल हुए हैं। ग्रामीण अब लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल रहे हैं।
घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने के बाद अपने घर चले गए। केंद्र प्रभारी डॉ. ध्रुवेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ते के हमले में घायलों का उपचार कराया गया है। सभी को एंटी रैबीज की डोज लगाई गई है। घायल भाकियू नेता मेवाराम ने बताया कि घटना की सूचना एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को दी गई है।
मांग की है कि उनके कान की प्लास्टिक सर्जरी सरकारी स्तर पर कराई जाए और क्षेत्र में घूम रहे पागल कुत्तों को तुरंत पकड़वाया जाए। चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही कुत्तों के आतंक से निपटने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय का कहना है कि जल्द ही पागल कुत्ते को पकड़वाया जाएगा।
Trending Videos
घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को पकड़ने की मांग की है। घायलों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उपचार करवाया।
मेवाराम ने बताया कि वह सुबह करीब सात बजे घर से बाहर निकलकर जैसे ही रास्ते पर जा रहा थे। तभी पागल कुत्ते ने टांग में हमला किया। हमला करते ही वह गिर गए। इसके बाद कुत्ते ने शरीर में कई स्थानों पर हमला करते हुए कान चबा लिया। कुत्ते के हमले में भाकियू नेता मेवाराम के अलावा, शिवानी, रजनी, ताराचंद, जोगिंदर, नौबहार सिंह और नैनसुख घायल हुए हैं। ग्रामीण अब लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने के बाद अपने घर चले गए। केंद्र प्रभारी डॉ. ध्रुवेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ते के हमले में घायलों का उपचार कराया गया है। सभी को एंटी रैबीज की डोज लगाई गई है। घायल भाकियू नेता मेवाराम ने बताया कि घटना की सूचना एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को दी गई है।
मांग की है कि उनके कान की प्लास्टिक सर्जरी सरकारी स्तर पर कराई जाए और क्षेत्र में घूम रहे पागल कुत्तों को तुरंत पकड़वाया जाए। चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही कुत्तों के आतंक से निपटने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय का कहना है कि जल्द ही पागल कुत्ते को पकड़वाया जाएगा।

हसनपुर में पागल कुत्ते के द्वारा कान चबाने के बाद घायल किसान नेता। संवाद
