{"_id":"696d450e62da83c1ad07e992","slug":"an-eco-car-collided-with-a-bus-one-person-died-and-six-were-injured-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-155799-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: श्रद्धालुओं की इको व रोडवेज बस में भिड़ी, एक की मौत, छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: श्रद्धालुओं की इको व रोडवेज बस में भिड़ी, एक की मौत, छह घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
सैदनगली/हसनपुर(अमरोहा)। अमावस्या पर ब्रजघाट गंगा में स्नान कर लौट रहे संभल के श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। संभल-हसनपुर मार्ग पर कोहरे के कारण ढक्का मोड़ पर रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं की इको में टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
संभल के गांव रहटोल निवासी सतवीर अपनी पत्नी उषा (40), गांव के ही सूरजपाल, मोहनवती, रामपाल, सावित्री और चालक सुनील के साथ रविवार की सुबह को ब्रजघाट में अमावस्या के मौके पर गंगा स्नान कर वापस गांव लौट रहे थे। हसनपुर संभल मार्ग पर ढक्का मोड़ के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने कोहरे में इको में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
मौके पर पहुंचे लोगों ने इको में सवार से घायल श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उषा को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना से परिजनों में शोक व्याप्त है। मृतका ने अपने पीछे छह बेटियां व एक बेटा छोड़ा है। थाना अध्यक्ष विकास सहरावत ने बताया कि हादसे में महिला की मौत की सूचना मिली है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
-- --
Trending Videos
संभल के गांव रहटोल निवासी सतवीर अपनी पत्नी उषा (40), गांव के ही सूरजपाल, मोहनवती, रामपाल, सावित्री और चालक सुनील के साथ रविवार की सुबह को ब्रजघाट में अमावस्या के मौके पर गंगा स्नान कर वापस गांव लौट रहे थे। हसनपुर संभल मार्ग पर ढक्का मोड़ के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने कोहरे में इको में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे लोगों ने इको में सवार से घायल श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उषा को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना से परिजनों में शोक व्याप्त है। मृतका ने अपने पीछे छह बेटियां व एक बेटा छोड़ा है। थाना अध्यक्ष विकास सहरावत ने बताया कि हादसे में महिला की मौत की सूचना मिली है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
