{"_id":"6951812d5f4258cb44044094","slug":"a-report-has-been-filed-against-seven-people-including-the-nursing-home-operator-and-a-doctor-jpnagar-news-c-284-1-smbd1011-154351-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: नर्सिंग होम संचालक व चिकित्सक समेत सात पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: नर्सिंग होम संचालक व चिकित्सक समेत सात पर रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी धनौरा। डिलीवरी के तीन दिन बाद प्रियंका की मौत के बाद माधव नर्सिंग होम के संचालक और उसकी चिकित्सक पत्नी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
प्रियंका के पति आनंद सिंह के बाद अब सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राहुल कुमार की ओर से डॉक्टर बताकर मरीजों से धोखाधड़ी करने व उनकी जान से खिलवाड़ करने पर नर्सिंग होम संचालक व उसकी चिकित्सक पत्नी सात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि बीती 26 दिसंबर को ग्राम मुकारमपुर निवासी आनंद सिंह की पत्नी प्रियंका की डिलीवरी के तीन दिन बाद मौत हो गई थी। प्रियंका का ऑपरेशन ग्राम नवाबपुरा स्थित माधव नर्सिंग होम में किया गया था। हालत बिगड़ने पर नर्सिंग होम संचालक ने उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने नर्सिंग होम के बाहर जमकर हंगामा किया था।
शनिवार को आनंद की ओर से नर्सिंग होम संचालक राहुल सिंह व उसकी चिकित्सक पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ लापरवाही से मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बीती 15 सितंबर को एसडीएम की मौजूदगी में सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल कुमार ने नर्सिंग होम का ऑपरेशन थियेटर सील कर दिया था। आरोप है कि अस्पताल संचालक ने बगैर अनुमति के सील तोड़कर वहां ऑपरेशन शुरू कर दिए।
अस्पताल संचालक की इस कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अधीक्षक की ओर से अस्पताल संचालक राहुल कुमार, ज्योति सिंह, डॉ. अली वारिश, डाॅ. प्रदीप चौधरी, डॉ. मनोज, संजीव व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सरकारी अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि स्वयं चिकित्सक बनकर आमजन से धोखाधड़ी करने, रोगियों की जान से खिलवाड़ करने, लापरवाही से इलाज करने पर महिला की मौत संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान नर्सिग होम से प्रतिबंधित दवाएं पाई गई है। मौके पर एक भी योग्य चिकित्सक भी नहीं पाया गया है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ राहुल कुमार की ओर से माधव नर्सिंग होम के चिकित्सक समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Trending Videos
प्रियंका के पति आनंद सिंह के बाद अब सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राहुल कुमार की ओर से डॉक्टर बताकर मरीजों से धोखाधड़ी करने व उनकी जान से खिलवाड़ करने पर नर्सिंग होम संचालक व उसकी चिकित्सक पत्नी सात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि बीती 26 दिसंबर को ग्राम मुकारमपुर निवासी आनंद सिंह की पत्नी प्रियंका की डिलीवरी के तीन दिन बाद मौत हो गई थी। प्रियंका का ऑपरेशन ग्राम नवाबपुरा स्थित माधव नर्सिंग होम में किया गया था। हालत बिगड़ने पर नर्सिंग होम संचालक ने उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने नर्सिंग होम के बाहर जमकर हंगामा किया था।
शनिवार को आनंद की ओर से नर्सिंग होम संचालक राहुल सिंह व उसकी चिकित्सक पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ लापरवाही से मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बीती 15 सितंबर को एसडीएम की मौजूदगी में सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल कुमार ने नर्सिंग होम का ऑपरेशन थियेटर सील कर दिया था। आरोप है कि अस्पताल संचालक ने बगैर अनुमति के सील तोड़कर वहां ऑपरेशन शुरू कर दिए।
अस्पताल संचालक की इस कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अधीक्षक की ओर से अस्पताल संचालक राहुल कुमार, ज्योति सिंह, डॉ. अली वारिश, डाॅ. प्रदीप चौधरी, डॉ. मनोज, संजीव व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सरकारी अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि स्वयं चिकित्सक बनकर आमजन से धोखाधड़ी करने, रोगियों की जान से खिलवाड़ करने, लापरवाही से इलाज करने पर महिला की मौत संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान नर्सिग होम से प्रतिबंधित दवाएं पाई गई है। मौके पर एक भी योग्य चिकित्सक भी नहीं पाया गया है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ राहुल कुमार की ओर से माधव नर्सिंग होम के चिकित्सक समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
