{"_id":"6572ca50ea5eba026d00d620","slug":"amroha-teenager-not-recovered-outpost-in-charge-accused-of-colluding-with-the-accused-2023-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha: किशोरी की नहीं हुई बरामदगी, परिजनों ने सड़क कर दी जाम, चौकी प्रभारी पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha: किशोरी की नहीं हुई बरामदगी, परिजनों ने सड़क कर दी जाम, चौकी प्रभारी पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 08 Dec 2023 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
नौगांवा सादात की रहने वाली नाबालिग 16 नवंबर को घर से बिना बताए चली गई थी। परिजनों ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि पुलिस युवती को खोजने की कोशिश नहीं कर रही है।

यूपी पुलिस
- फोटो : amar ujala
विस्तार
बीस दिन से लापता किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने पिपली-नौगांवा सादात रोड जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लापरवाही बरतनी का आरोप लगाया। बाद में परिजन नौगांवा थाने पहुंचे और यहां भी जमकर हंगामा किया। किशोरी को जल्द बरामद नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
यह मामला नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के गांव का है। यहां पर अनुसूचित जाति के मजदूर का परिवार रहता है। उसकी 16 वर्षीय बेटी 16 नवंबर को घर से बिना बताए चली गई थी। घर से जाने से पहले किशोरी ने अपने ताऊ के मोबाइल से दो नंबरों पर काफी देर तक बात की थी। मोबाइल नंबर वाले युवक का नाम राजकुमार आ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने काफी प्रयास किया लेकिन उन नंबरों पर संपर्क नहीं हो सका। इस मामले में किशोरी के चाचा ने मोबाइल नंबरों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही अनहोनी की आशंका जताई थी। तभी से पुलिस किशोरी को तलाश कर रही है।
किशोरी के परिजनों ने पीपली-नौगांवा सादात रोड को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। चौकी प्रभारी पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझने का प्रयास किया।
पुलिस के बुलाने पर 12 बजे परिजन नौगांवा सादात थाने पहुंचे। यहां भी परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों के सामने ही हिरासत में लिए गए मुस्लिम युवक से पूछताछ की। युवक ने फोन पर बात करना तो कबूल कर लिया, लेकिन किशोरी को ले जाने की बात से इनकार कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने जल्द ही किशोरी को बरामद करने का दावा करते हुए परिजनों को समझाकर घर भेज दिया। परिजनों ने भी जल्द ही किशोरी के बरामद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।