{"_id":"56f98b234f1c1be41ef002c2","slug":"report","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएसएफ इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
बीएसएफ इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट
ब्यूरो/अमर उजाला, अमरोहा
Updated Tue, 29 Mar 2016 01:20 AM IST
विज्ञापन
क्राइम
विज्ञापन
शहर के अहमद नगर मोहल्ला निवासी एक युवती ने बहनोई के भांजे देहात थाना क्षेत्र के चक भीका नगला गांव निवासी बीएसएफ के ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर अरविंद यादव के साथ कोर्ट मैरिज की थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद वह उसे अपने साथ तैनाती स्थल पर गुजरात ले गया।
दो महीने साथ रखा, अब गर्भवती होने पर मायके छोड़ गया। आरोप है कि, वह ससुराल पहुंची, लेकिन उसे घर में नहीं घुसने दिया गया। कहा गया कि, अरविंद की दूसरी शादी होगी। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर अरविंद के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
दो महीने साथ रखा, अब गर्भवती होने पर मायके छोड़ गया। आरोप है कि, वह ससुराल पहुंची, लेकिन उसे घर में नहीं घुसने दिया गया। कहा गया कि, अरविंद की दूसरी शादी होगी। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर अरविंद के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन