{"_id":"6924ca4ca99ff48ef506d5f3","slug":"dead-fish-found-floating-in-large-numbers-in-the-gangan-river-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-152139-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: गांगन नदी में बड़ी संख्या में उतराती मिलीं मरी मछलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: गांगन नदी में बड़ी संख्या में उतराती मिलीं मरी मछलियां
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैलसा। गांगन नदी के कुछ हिस्से में मरी हुईं मछलियां उतराती मिली हैं। मछलियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है।
देहात क्षेत्र में बहने वाली गांगन में अचानक से मरी हुई मछलियां मिल रहीं हैं। पानी में जगह-जगह मछलियों के ढेर लगे हैं। गांव नन्हेड़ा अल्यारपुर और भूकापुरी के ग्रामीणों के अनुसार नदी किनारे उनके खेत हैं। पिछले लगभग दस दिनों से नदी किनारे मरी हुई मछलियों के ढेर लगे पड़े हैं। इनसे बदबू आ रही है। खेतों में काम करना भी मुश्किल हो रहा है।
पहले मछुआरे जगह-जगह जाल लगा कर बैठे रहते थे लेकिन अब वह नहीं बैठ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार भूकापुरी के पुल से मुरादाबाद दिशा कि तरफ जाने वाली नदी में लगभग दस दिन से मरी हुई मछलियां देखी जा रही हैं जबकि उस पुल से पीछे की तरफ मछलियां जिंदा देखी जा रही हैं। चर्चा है कि किसी ने पुल से इधर की तरफ कोई जहरीला पदार्थ पानी में डाल दिया है। इससे सारे जलीय जीव मर रहे हैं। मछलियों के साथ-साथ कुछ सांप भी मृत पाए गए हैं। मछलियों की मौत का सच क्या है, यह राज बना हुआ है।
- मामला संज्ञान में नही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर नदी की सफाई भी कराई जाएगी। - नीरज गर्ग, बीडीओ अमरोहा
Trending Videos
देहात क्षेत्र में बहने वाली गांगन में अचानक से मरी हुई मछलियां मिल रहीं हैं। पानी में जगह-जगह मछलियों के ढेर लगे हैं। गांव नन्हेड़ा अल्यारपुर और भूकापुरी के ग्रामीणों के अनुसार नदी किनारे उनके खेत हैं। पिछले लगभग दस दिनों से नदी किनारे मरी हुई मछलियों के ढेर लगे पड़े हैं। इनसे बदबू आ रही है। खेतों में काम करना भी मुश्किल हो रहा है।
पहले मछुआरे जगह-जगह जाल लगा कर बैठे रहते थे लेकिन अब वह नहीं बैठ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार भूकापुरी के पुल से मुरादाबाद दिशा कि तरफ जाने वाली नदी में लगभग दस दिन से मरी हुई मछलियां देखी जा रही हैं जबकि उस पुल से पीछे की तरफ मछलियां जिंदा देखी जा रही हैं। चर्चा है कि किसी ने पुल से इधर की तरफ कोई जहरीला पदार्थ पानी में डाल दिया है। इससे सारे जलीय जीव मर रहे हैं। मछलियों के साथ-साथ कुछ सांप भी मृत पाए गए हैं। मछलियों की मौत का सच क्या है, यह राज बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- मामला संज्ञान में नही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर नदी की सफाई भी कराई जाएगी। - नीरज गर्ग, बीडीओ अमरोहा