{"_id":"6924ca3dac3ef24e9200344a","slug":"ten-roads-will-be-repaired-making-the-journey-easier-for-the-people-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-152110-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: दस सड़कों की होगी मरम्मत, लोगों की राह होगी आसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: दस सड़कों की होगी मरम्मत, लोगों की राह होगी आसान
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। टूटी पड़ीं जिले की दस सड़कों का मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इस पर लोक निर्माण विभाग करीब तीस लाख रुपये खर्च करेगा। विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी सड़कों के मरम्मत का कार्य दो महीने में पूरा करना होगा।
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रंजन कुमार ने बताया कि अमरोहा काफूरपुर मार्ग से अटेरना मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य किया जाएगा। अमरोहा-कैलसा-पाकबड़ा मार्ग से ड्योढ़ी उर्फ हादीपुर कला मार्ग की भी मरम्मत कराई जाएगी। उझारी-ढबारसी मार्ग से चकूनी मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य होगा।
इसके अलावा उझारी बाईपास से सुमाठेर मार्ग की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। ढक्का देहरा से कुदंरकी भूड़ के आबादी भाग में सीसी व नाली निर्माण कार्य होगा। वहीं, दूल्हेपुर से सैदरा मिलक मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य होगा। पहाड़पुर बक्काल से सुमाठेर मार्ग का मरम्मत का कार्य होगा। वहीं, फैयाजनगर से सिकरी भूड़ मार्ग भी पूरी तरह टूटा पड़ा है। इसकी भी मरम्मत होगी। इसके अलावा भवालपुर अड्डे से पीपली मेकचंद होकर घोसीपुरा मार्ग और लालापुर से निरयावली भूड मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़कों के मरम्मत कार्य की निविदा जारी कर दी गई है। जल्दी ही कार्रवाई को पूरा कराया जाएगा।
Trending Videos
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रंजन कुमार ने बताया कि अमरोहा काफूरपुर मार्ग से अटेरना मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य किया जाएगा। अमरोहा-कैलसा-पाकबड़ा मार्ग से ड्योढ़ी उर्फ हादीपुर कला मार्ग की भी मरम्मत कराई जाएगी। उझारी-ढबारसी मार्ग से चकूनी मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा उझारी बाईपास से सुमाठेर मार्ग की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। ढक्का देहरा से कुदंरकी भूड़ के आबादी भाग में सीसी व नाली निर्माण कार्य होगा। वहीं, दूल्हेपुर से सैदरा मिलक मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य होगा। पहाड़पुर बक्काल से सुमाठेर मार्ग का मरम्मत का कार्य होगा। वहीं, फैयाजनगर से सिकरी भूड़ मार्ग भी पूरी तरह टूटा पड़ा है। इसकी भी मरम्मत होगी। इसके अलावा भवालपुर अड्डे से पीपली मेकचंद होकर घोसीपुरा मार्ग और लालापुर से निरयावली भूड मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़कों के मरम्मत कार्य की निविदा जारी कर दी गई है। जल्दी ही कार्रवाई को पूरा कराया जाएगा।