{"_id":"69792bd22e84a37ed80fef2d","slug":"demanded-proper-compensation-for-crops-damaged-by-floods-jpnagar-news-c-284-1-smbd1011-156381-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों का उचित मुआवजा देने की मांग की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों का उचित मुआवजा देने की मांग की
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी धनौरा। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की बैठक में प्रदेश सरकार से खादर क्षेत्र के गांवों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का उचित मुआवजा दिए जाने व फसलों का उचित दिलाने के लिए एमएसपी कानून लागू किए जाने की मांग की गई है। मांगों के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
ब्लॉक परिसर में हुई एक बैठक में राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुमित नागर ने कहा कि पिछले साल बरसात में आई विनाशकारी बाढ़ में हजारों लोगों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। सरकार ने मुआवजे के नाम पर किसानों को कुछ हजार रुपये देकर पल्ला झाड़ लिया है। तमाम लोगों को मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।
बैठक में आरोप लगाया गया कि फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए एमएसपी कानून लागू किए जाने व खाद-बीज के दाम कम किए जाने की मांग की गई। बैठक में कृषि मंडियों में किसानों के हो रहे शोषण पर रोक लगाकर खरीद की पारदर्शी व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की गई। बैठक में कहा गया कि किसानों को सिंचाई के लिए नहरों में समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है। बैठक में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने व किसानों का कर्जा माफ किए जाने की मांग भी की गई। इस मौके पर नीरज कुमार, मनीष यादव, सुभाष, सुरेंद्र सिंह, इसरार अहमद, चतर सिंह आदि मौजूद थे।
Trending Videos
ब्लॉक परिसर में हुई एक बैठक में राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुमित नागर ने कहा कि पिछले साल बरसात में आई विनाशकारी बाढ़ में हजारों लोगों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। सरकार ने मुआवजे के नाम पर किसानों को कुछ हजार रुपये देकर पल्ला झाड़ लिया है। तमाम लोगों को मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में आरोप लगाया गया कि फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए एमएसपी कानून लागू किए जाने व खाद-बीज के दाम कम किए जाने की मांग की गई। बैठक में कृषि मंडियों में किसानों के हो रहे शोषण पर रोक लगाकर खरीद की पारदर्शी व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की गई। बैठक में कहा गया कि किसानों को सिंचाई के लिए नहरों में समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है। बैठक में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने व किसानों का कर्जा माफ किए जाने की मांग भी की गई। इस मौके पर नीरज कुमार, मनीष यादव, सुभाष, सुरेंद्र सिंह, इसरार अहमद, चतर सिंह आदि मौजूद थे।
