{"_id":"697a77e74e34d8c778099f4d","slug":"fake-documents-prepared-to-grab-cricket-coachs-ancestral-mansion-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-156450-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: क्रिकेट कोच की पैतृक हवेली को हड़पने के लिए तैयार किए फर्जी दस्तावेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: क्रिकेट कोच की पैतृक हवेली को हड़पने के लिए तैयार किए फर्जी दस्तावेज
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रजबपुर। निजी क्रिकेट एकेडमी के कोच की पैतृक हवेली को हड़पने के इरादे से कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए। मामले में न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन हल्का लेखपाल समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रजबपुर थानाक्षेत्र के फरीदपुर गांव के रहने वाले कपिल देव निजी क्रिकेट एकेडमी में कोच हैं। गांव स्थित पैतृक हवेली में उनका एक चौथाई हिस्सा है। आरोप है कि गांव के रहने वाले राजकुमारी, निपेंद्र, हरियाणा गुरुग्राम की रहने वाली मैत्रेयी, हरियाणा झज्जर बेरी की रहने वाली मुदिता और अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के मोहल्ला बदावाला के रहने वाले हल्का लेखपाल सतीश ने षड्यंत्र करके उनके हिस्से की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए, जिसके आधार पर वह उनकी हवेली को हड़पना चाहते हैं। जबकि इस हवेली के बंटवारे से संबंधित एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।
आरोप है कि लेखपाल सतीश ने अपने पद का फायदा उठाते हुए आबादी की भूमि गाटा संख्या के क्षेत्रफल के सापेक्ष पैतृक हवेली में नियम विरुद्ध तरीके से अपने हिस्से से अधिक अंश की घरौनी तैयार कर ली। जबकि राजकुमारी, मैत्रायी, मुदिता के आधार कार्ड और वोटर कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र हरियाणा राज्य के बने हुए हैं और वह हरियाणा राज्य के शहरों में निवास करती है। फरीदपुर कभी-कभी आती है। मैत्रेयी और मुदिता की शादी को हुए करीब 25 से 30 साल हो गए हैं, लेकिन सतीश ने नाजायज नफा हासिल करते हुए न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी मुदिता, राजकुमारी और मैत्रेयी के नाम की घरौनी तैयार करने में अपना सहयोग किया। जबकि, इस घरौनी में पीड़ित कपिल देव का नाम दर्ज नहीं किया।
इतना ही नहीं कपिल देव की भाभी शशिवाला और भतीजे अंकित का हिस्सा गलत तरीके से 343.61 मीटर के स्थान पर मात्र 199.26 मीटर का बना दिया है। आरोप है कि 18 मार्च 2025 की सुबह आरोपी घर में घुस आए और कपिल देव की पत्नी महिमा चौधरी के साथ मारपीट की। उनके घर की बाउंड्री गिरा दी गई। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी धमकी देते हुए चले गए। हवेली खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित कपिल देव ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा, कपिल देव ने न्यायालय की शरण ली। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट के आदेश पर राजकुमारी, मैत्रेयी, मुदिता, निपेंद्र और तत्कालीन लेखपाल सतीश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
रजबपुर थानाक्षेत्र के फरीदपुर गांव के रहने वाले कपिल देव निजी क्रिकेट एकेडमी में कोच हैं। गांव स्थित पैतृक हवेली में उनका एक चौथाई हिस्सा है। आरोप है कि गांव के रहने वाले राजकुमारी, निपेंद्र, हरियाणा गुरुग्राम की रहने वाली मैत्रेयी, हरियाणा झज्जर बेरी की रहने वाली मुदिता और अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के मोहल्ला बदावाला के रहने वाले हल्का लेखपाल सतीश ने षड्यंत्र करके उनके हिस्से की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए, जिसके आधार पर वह उनकी हवेली को हड़पना चाहते हैं। जबकि इस हवेली के बंटवारे से संबंधित एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि लेखपाल सतीश ने अपने पद का फायदा उठाते हुए आबादी की भूमि गाटा संख्या के क्षेत्रफल के सापेक्ष पैतृक हवेली में नियम विरुद्ध तरीके से अपने हिस्से से अधिक अंश की घरौनी तैयार कर ली। जबकि राजकुमारी, मैत्रायी, मुदिता के आधार कार्ड और वोटर कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र हरियाणा राज्य के बने हुए हैं और वह हरियाणा राज्य के शहरों में निवास करती है। फरीदपुर कभी-कभी आती है। मैत्रेयी और मुदिता की शादी को हुए करीब 25 से 30 साल हो गए हैं, लेकिन सतीश ने नाजायज नफा हासिल करते हुए न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी मुदिता, राजकुमारी और मैत्रेयी के नाम की घरौनी तैयार करने में अपना सहयोग किया। जबकि, इस घरौनी में पीड़ित कपिल देव का नाम दर्ज नहीं किया।
इतना ही नहीं कपिल देव की भाभी शशिवाला और भतीजे अंकित का हिस्सा गलत तरीके से 343.61 मीटर के स्थान पर मात्र 199.26 मीटर का बना दिया है। आरोप है कि 18 मार्च 2025 की सुबह आरोपी घर में घुस आए और कपिल देव की पत्नी महिमा चौधरी के साथ मारपीट की। उनके घर की बाउंड्री गिरा दी गई। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी धमकी देते हुए चले गए। हवेली खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित कपिल देव ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा, कपिल देव ने न्यायालय की शरण ली। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट के आदेश पर राजकुमारी, मैत्रेयी, मुदिता, निपेंद्र और तत्कालीन लेखपाल सतीश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
