सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   Mock Drill: Building started collapsing with loud explosion, injured were evacuated, fire brigade extinguished

Mock Drill: तेज धमाके के साथ गिरने लगी बिल्डिंग, सायरन बजते ही दौड़े छात्र, घायलों को निकला.. दमकल ने बुझाई आग

संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 07 May 2025 07:52 PM IST
विज्ञापन
सार

तनाव के मद्देनजर अमरोहा जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और आमजन को जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल कराई गई। जिले के स्कूल-कॉलेजों, अपार्टमेंट्स और प्रमुख स्थलों पर छात्रों और नागरिकों ने भाग लिया। तेज धमाकों और सायरन के बीच राहत-बचाव दलों ने घायलों की मदद, आग बुझाने और सुरक्षित निकासी का प्रदर्शन किया।

Mock Drill: Building started collapsing with loud explosion, injured were evacuated, fire brigade extinguished
अमरोहा में मॉक ड्रिल - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी को लेकर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के प्रति तैयारियों को सशक्त करने और आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराई गई। तेज धमाके के साथ बिल्डिंग गिरने लगी तो सायरन बजते ही छात्र बिल्डिंग से बाहर निकले। सुरक्षाकर्मी घायलों को स्ट्रेचर पर लेकर भागते दिखे।

Trending Videos


वहीं दमकल की टीम ने आग बुझाकर हालातों पर काबू पाया। जिलेभर के स्कूल कॉलेज में मॉक ड्रिल के जरिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। बिगड़ते हालात के दौरान स्वास्थ्य विभाग अग्निशमन विभाग पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत एडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार, अमरोहा नगर इंस्पेक्टर पंकज तोमर, देहात थाना प्रभारी बालेंद्र यादव राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, छात्र-छात्राएं व अन्य आपदा राहत इकाइयों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सभी ने मिलकर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की शुरुआत की। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा स्थिति में त्वरित एवं समन्वित प्रक्रिया सुनिश्चित करना और आम नागरिकों को आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान ड्रिल में सुरक्षित निकासी प्रक्रिया, फर्स्ट एंड आपातकालीन सेवा नंबरों की जानकारी दी गई।

छात्र-छात्राओं और आमजन लोगों को बताया गया कि आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासनिक तंत्र की भागीदारी जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी है नागरिकों को जागरूक होना। करीब डेढ़ घंटे चली मॉक ड्रिल का आयोजन सफल रहा। इसके अलावा नौगांवा सादात सर्किल सीओ अवधभान भदोरिया की मौजूदगी में जोया रोड स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अग्निशमन अधिकारी और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल कराई गई।

इसके अलावा रात 8 बजे अमरोहा ग्रीन्स, आरजू एनक्लेव, सिटी होम्स में अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल कराई गई। इस दौरान देशभर में संभावित हवाई हमले से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बताया गया कि किसी भी स्थिति में घबराए नहीं। बच्चों और बुजुर्गों को जागरूक करें और उन्हें समझाएं। रात 8 बजे से 8:15 बजे तक ब्लैक आउट मॉक ड्रिल होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed