{"_id":"696546b44faa0fd70508c6a6","slug":"modern-public-school-moradabad-won-the-match-by-72-runs-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-155391-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद 72 रनों से जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद 72 रनों से जीता मैच
विज्ञापन
जोया के द आर्यंस क्रिकेट एकेडमी में मैच के बाद विजेता टीम के खिलाड़ी को ट्राॅफी देते अतिथि। स
विज्ञापन
अमरोहा। द आर्यंस क्रिकेट अकादमी में जसवंत सिंह मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएसएस क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद और मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के बीच में मैच खेला गया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद ने सीएसएस अकादमी को 72 रनों से हरा दिया।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद की टीम ने 35 ओवरों में 211 रन बनाए। टीम की तरफ से ने आदित्य राठौर ने 53 रन और अयान ने 35 रनों का योगदान दिया। सीएसएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से शाहनवाज और शोएब ने दो-दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसएस क्रिकेट अकादमी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सीएसएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से लव ने 50 और हाशन ने 42 रनों का योगदान दिया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद की तरफ से सैयद फैज अली ने तीन ओर मोहम्मद अली ने दो विकेट लिया।
मंगलवार को एसएम धोनी क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद और द आर्यंस क्रिकेट अकादमी जोया के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का मैन ऑफ द मैच यूपी रणजी ट्रॉफी प्लेयर शानू सैनी के द्वारा मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के सैयद फैज अली को दिया गया। साथ ही कोच उमेर द्वारा मैच आफ द फाइटर का पुरस्कार सीएसएस क्रिकेट अकादमी के लव को दिया गया। मैच के अंपायर साने आलम और सौरभ रहे और स्कोरर की भूमिका विवेक चौहान ने निभाई। इस दौरान अमरोहा के कन्वीनर अमन लिट, कोच चमन सिंह, पंकज चौधरी, स्कूल के चेयरमैन अनिल और स्कूल के प्रिंसिपल आदर्श आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद की टीम ने 35 ओवरों में 211 रन बनाए। टीम की तरफ से ने आदित्य राठौर ने 53 रन और अयान ने 35 रनों का योगदान दिया। सीएसएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से शाहनवाज और शोएब ने दो-दो विकेट झटके।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसएस क्रिकेट अकादमी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सीएसएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से लव ने 50 और हाशन ने 42 रनों का योगदान दिया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद की तरफ से सैयद फैज अली ने तीन ओर मोहम्मद अली ने दो विकेट लिया।
मंगलवार को एसएम धोनी क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद और द आर्यंस क्रिकेट अकादमी जोया के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का मैन ऑफ द मैच यूपी रणजी ट्रॉफी प्लेयर शानू सैनी के द्वारा मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के सैयद फैज अली को दिया गया। साथ ही कोच उमेर द्वारा मैच आफ द फाइटर का पुरस्कार सीएसएस क्रिकेट अकादमी के लव को दिया गया। मैच के अंपायर साने आलम और सौरभ रहे और स्कोरर की भूमिका विवेक चौहान ने निभाई। इस दौरान अमरोहा के कन्वीनर अमन लिट, कोच चमन सिंह, पंकज चौधरी, स्कूल के चेयरमैन अनिल और स्कूल के प्रिंसिपल आदर्श आदि उपस्थित रहे।